Your Ad Here!

SECL के भ्रष्ट अधिकारी सुरक्षा को ठेंगा दिखा सेनेटाइजर...की जगह वाशिंग पाउडर का करा रहे इस्तेमाल

SECL के भ्रष्ट अधिकारी सुरक्षा को ठेंगा दिखा सेनेटाइजर...की जगह वाशिंग पाउडर का करा रहे इस्तेमाल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से कोरबा जिले में बड़ा हडकंप मचा हुआ है | किंतु उक्त हालातों को देखते हुए भी SECL गेवरा परियोजना के अधिकारियों द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है | कारण की उक्त संबंध में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त SECL अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से मिलीभगत कर इस कोरोना महामारी को भी अपनी काली कमाई का जरिया बना लिया है | तथा उक्त लापरवाही का एक ताजा नजारा SECL गेवरा परियोजना के डम्पर सेक्शन में देखने को मिला है | जहां सैनिटाइजर के नाम पर डंपर-चालकों एवं कर्मचारियों के कार्य-स्थल , केबिन में उपयोग किये जाने वाले अन्य उपकरणों के सेनीटाइज़िंग का कार्य उक्त वाशिंग पाउडर के घोल से कराया जा रहा है । गौर करने वाली बात है कि इस कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सैनिटाइजर व मास्क को सुरक्षा कवच के रूप में लोगों को उपयोग कराया जाता है । जबकि उक्त कोल् इंडिया एवं उसकी सब-बॉडी SECL के कर्मचारी शुरू से ही उक्त कोरोना महामारी के चपेट में रहे हैं | वही SECL के कई श्रमिकों को उक्त कोरोना संक्रमण की वजह से जान भी गंवानी पड़ी थी तथा ऐसे में आवश्यकता तो थी की उक्त कोरोना महामारी से सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरी जिम्मेदारी के साथ किये जायें | लेकिन उक्त लापरवाह अधिकारियों द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण जीवन-प्रदायी सुरक्षात्मक कार्यों में बड़ी लापरवाही किया जाना सामने आने से उक्त अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठ रहे जो उनके अमानवीय पक्ष को दर्शाते है ।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment