कार्य के दौरान JCB चालक के ऊपर गर्म स्लैग गिरने से मौके पर हुई मौत…
छत्तीसगढ़
के भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। जहां उक्त हादसे में एक JCB चालक की मौके पर ही बड़ी
दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त हादसा जो प्लांट के स्लैग डंप
यार्ड में हुआ हैं जिससे वहां कार्य कर रहे JCB चालक के ऊपर भारी स्लैग गिर
गया उक्त वजह से JCB चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ भिलाई पुलिस द्वारा दी गई
जानकारी के अनुसार जय इंटरप्राइजेस का JCB चालक विनय कुमार जो स्लैग
डंप यार्ड में JCB चला रहा था। उक्त दौरान उसके ऊपर गरम स्लैग गिर गया और उसकी मौके
पर ही मौत हो गई उक्त JCB चालक विनय कुमार उम्र करीब -24 वर्ष जो कैंप-2 भिलाई नगर का निवासी हैं।
वह ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत था। तथा उक्त घटना
के पश्चात् वहां बड़ी अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद समस्त कर्मचारी भाग गए। उक्त पूरे
घटनाक्रम के पश्चात् भट्टी थाना पुलिस के द्वारा उक्त शव का पंचनामा कार्यवाही एवं
मर्ग कायम कर उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही हैं। जाँच के पश्चात् ही उक्त घटना
का खुलासा होगा की आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?
0 comments:
Post a Comment