बलोदाबाजर में एक महिला अधिकारी
द्वारा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उक्त बेरोजगारों से ठगी
करने का मामला सामने आया है जहां उक्त आरोपी महिला जो पूर्व में महिला एवं बाल विकास विभाग में
पर्यवेक्षक के पद पर पदस्त थी उक्त जालसाजी महिला द्वारा
बेरोजगारों को रंग बिरंगे सपने दिखा उक्त बेरोजगारों को अपने
झांसे में लेकर उक्त बेरोजगारों से अच्छी खासी रकम लेकर उन्हें ठग लिया करती थी उक्त महिला जो कई महीनो से पुलिस को चकमा
देती आ रही थी उक्त महिला को मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर उक्त
ठग महिला को आखिर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार उक्त ठग महिला द्वारा
बेरोजगारों को पुलिस विभाग और महिला बाल
विकास विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बलौदाबाजार जिले समेत प्रदेश के दूसरे जिलों के करीब 200 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उक्त बेरोजगारों से करीब 20 करोड़ रुपयो की ठगी कर चुकी है। उक्त मामले से संबंध में उक्त
बेरोजगारो पीड़ितों द्वारा बलोदाबाजर थाना
में शिकायत दर्ज करायी गई थी उक्त शिकायत
दर्ज कर बलौदाबाजार पुलिस उक्त जालसाजी महिला की 5 महीनो से पतासाजी की जा रही थी उक्त दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त महिला जो बलौदाबाजार में स्थित अपने निजी निवास में आई है । उक्त सुचना
पाते ही बड़ी तेज सरगर्मी दिखाते हुए पुलिस टीम ने उक्त जालसाजी ठग महिला को गिरफ्तार कर लिया है । उक्त
मेवा चोपड़ा नामक ठग महिला को गिरफ्तार करने के पश्चात् उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर रायपुर भेज दिया गया है | पुलिस द्वारा उक्त महिला सहित 6 लोगो
के विरुद्ध शिकायत दर्ज कि गई
है |
0 comments:
Post a Comment