Your Ad Here!

ACB की बड़ी कार्यवाही... रिश्वत लेते SDM का बाबू हुआ गिरफ्तार...

ACB की बड़ी कार्यवाही... रिश्वत लेते SDM का बाबू हुआ गिरफ्तार...

सूरजपुर। एसीबी की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। एसडीएम के बाबू डायवर्सन के एवज में 50 हजार रुपये मांग रहा था, पहली किश्त के तौर पर उससे 5 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर जब एसीबी की टीम ने जांच शुरू की, तो शिकायत सही पाया। जिसके बाद एसीबी ने घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जिसके बाद एसीबी की टीम ने दफ्तर में ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि जमीन डायवर्सन के नाम सहायक ग्रेड-2 मुनेश्वर राम ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसमें से वो 5 हजार रुपए एडवांस के रूप में ले रहा था। घूस की ये रकम आरोपी बाबू एसडीएम आफिस में ही ले रहा था, जिसके बाद एसीबी की टीम ने दफ्तर में ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरअसल एसीबी चीफ आरिफ शेख के निर्देश और एसीबी एसपी पंकज चंद्रा की अगुवाई में प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में सूरजपुर के रहने वाले एक व्यक्ति सुनील कुमार पांडेय ने शिकायत दर्ज करायी उसकी जमीन के डायरवर्सन का कागज एसडीएम आफिस के बाबू मुनेश्वर राम ने रोक रखा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने 0.02 हेक्टेयर जमीन का डायवर्सन व्यावसायिक कामों में करने के लिए आवेदन लगाया है, जिसे कई महीनों से रिश्वत नहीं देने की वजह से रोककर रखा गया है। 50 हजार घूस की रकम में से पहली किश्त के तौर पर 5 हजार रुपए लेकर जैसे ही शिकायतकर्ता ने घूसखोर बाबू को दिया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम रिश्वतखोर कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।


Share on Google Plus

1 comments:

  1. If you travel to a different regulated state, simply swap to that state and create an account to place your bets. However, lottery tickets and other items used within the playing in} phases of lottery schemes aren't playing units inside this definition. In 1xbet all circumstances, processing and settlement of share transactions shall be carried out in a way consistent with with} applicable law. Digital Cross Connect System or "DCS" is a perform which offers automated Cross Connection of Digital Signal Level zero or larger transmission bit fee digital channels inside physical interface amenities. This same nomenclature, at the acceptable fee substitution, extends to the opposite types of DCS specifically cited as 3/1 and 3/3. Types of DCS that cross join Synchronous Transport Signal stage 1 (STS-1 s) or other Synchronous Optical Network indicators (e.g., STS-3) are additionally DCS, although not denoted by this same type of nomenclature.

    ReplyDelete