Your Ad Here!

लॉकडाउन के बढ़ते छोटे मध्यम वर्गों के व्यावसायिको पर मंडराया रोजी-रोटी का संकट... कपड़ा, जनरल सहित अन्य जरूरी दुकानों को कुछ समय का छूट देने हेतु कलेक्टर कोरिया के नाम सौंपा ज्ञापन...

लॉकडाउन के बढ़ते छोटे मध्यम वर्गों के व्यावसायिको पर मंडराया रोजी-रोटी का संकट... कपड़ा, जनरल सहित अन्य जरूरी दुकानों को कुछ समय का छूट देने हेतु कलेक्टर कोरिया के नाम सौंपा ज्ञापन... 


कोविड-19 महामारी के दौरान लगातार बढ़ रहे लॉक डाउन की वजह से अब व्यापारियों के हौसले टूटने लगे हैं व अपना  हर संभव सहयोग शासन व प्रशासन को कोविड-19 रोकथाम में देने वाले व्यापारी भीतर ही भीतर टूटते नजर आ रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिला प्रशासन के द्वारा 1 सप्ताह के लिए लॉक डाउन लगाकर उसे लगातार पढ़ाया जा रहा है उक्त वजह से छोटे व मध्यम  वर्गों के व्यवसायिक अपनी रोजी-रोटी को लेकर काफी चिंतित हैं तथा बड़े व्यवसायिक भी अपने प्रतिष्ठानों पर न पहुंच पाने की वजह से काफी चिंतित हैं  उक्त क्रम में शनिवार को जब कलेक्टर कोरिया द्वारा दिनांक 31/05/2021 तक संपूर्ण कोरिया जिले को लॉकडाउन बढ़ाने की पुनः घोषणा की गई तो कुछ व्यवसायिको के द्वारा विश्व हिंदू परिषद मनेंद्रगढ़ के माध्यम से अपनी बात पत्र में लिखकर कलेक्टर कोरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ को पहुंचाई के पश्चात उन्होंने पत्र में उल्लेखनीय किया है कि हम व्यापारियों के द्वारा शासन व प्रशासन की जारी कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का लगातार पालन करते आ रहे हैं एवं अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को बंद रखकर हर संभव सहयोग शासन-प्रशासन को किया जा रहा है अब जब 15 मई 2021 को कोरिया जिला प्रशासन के द्वारा जारी नवीन आदेश में दैनिक जरूरत के सामान को खोलने के लिए रियायत दी गई जिसमें अहम रूप से कपड़ा रेडीमेड, जनरल स्टोर सहित बहुत सी दुकानें जरूरी सेवाओं में आती है| अतः इस ओर भी ध्यान देते हुए कलेक्टर कोरिया को उक्त दुकानों को कुछ समय तक के लिए आशिक रूप से खोलने की अनुमति देनी चाहिए ताकि व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा न हो पाए सूत्र यह भी बताते हैं कि दुकानदार से ज्यादा ग्राहक इन समानो को लेने के लिए परेशान हैं क्योंकि ग्राहकों के सामने भी जरूरत कि इन सभी सामानों का संकट बढ़ने लगा है क्योंकि सिर्फ चावल दाल से पेट नहीं भरता बहुत सी सामग्रियों की जरूरत लोगो को दिनचर्या में पड़ती है जिसे लेने हेतु उक्त दुकानों को भी खोलने के लिए आशिक छूट देना जरूरी हो जाता है ऐसे छोटे दुकानदार जो डेली कमाने व डेली खाने के उद्देश्य फेरी करके सामान बेचते हैं तथा ठेला के माध्यम से अपनी रोजी रोटी कमा कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं कोविड-19 महामारी के दौर में लगातार बंद होने के कारण उनके परिवार पर भी आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है |

 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment