Your Ad Here!

दवा लेकर लौट रहे पिता पर दिन दहाड़े चाकू से किया वार कर...उतारा मौत के घाट,आरोपी 3 घण्टे में हुआ गिरफ्तार

दवा लेकर लौट रहे पिता पर दिन दहाड़े चाकू से किया वार कर...उतारा मौत के घाट,आरोपी 3 घण्टे में हुआ गिरफ्तार

दंतेवाड़ा जिले के लौहनगरी बछेली का सनसनीखेज मामला जहां दिन दहाड़े हुए क़त्ल के खूनी खेल से उक्त  पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार कि 35 वर्षीय युवक जो अपने बीमार बच्ची हेतु दवाइयां लेकर जा रहा था |  उक्त दौरान हमलेवार ने उक्त युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया । उक्त हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर उक्त हत्यारे से पूछताछ की जा रही है। उक्त घटना बछेली थाना क्षेत्र का है, जहां 35 वर्षीय युवक हरि तांडी जो अपने बीमार बच्ची हेतु दवाइयां लेकर एनएमडीसी बछेली अपोलो हॉस्पिटल से अपने घर मुंडरापारा की ओर जा रहा था। उक्त दौरान रास्ते में अचानक उक्त युवक हरि तांडी पर अज्ञात हमलेवार द्वारा ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उक्त युवक को मौत के घाट उतारकर वहां से भाग गया।उक्त अचानक हुए हमले की वजह से उक्त युवक हरि तांडी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उक्त घटना को अंजाम देने बाद उक्त आरोपी युवक जो मौके से भाग गया था | उक्त भगोड़े हत्यारे की पतासाजी करते हुए पुलिस द्वारा उक्त आरोपी  युवक को उक्त घटना के 3
घण्टे महज ही पुलिस ने उसे  गिरफ्तार कर उक्त हत्या की वजह जानने को उक्त आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है | फ़िलहाल उक्त आरोपी द्वारा हत्या का खुलासा नही किया गया है | उक्त घटना की वजह से हरि तांडी के घर में मातम छाया  हुआ है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment