अलग-अलग मामलो में चिरीमिरी पुलिस ने अवैध करीब 25लीटर महुआ शराब सहित 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोरिया जिला अंतर्गत चिरमिरी पुलिस द्वारा लगातार रेड
कार्यवाही करते हुए अवैध कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है उक्त
दौरान चिरमिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन अवधि में अवैध महुआ शराब का परिवहन
करते हुए पृथक-पृथक मामलों में उक्त अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार
करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त मामला इस प्रकार से है की थाना प्रभारी
चिरमिरी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर सूचना तंत्र को प्रभावी कर निरंतर
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक 15/5/2021 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की
आशीष पनिका निवासी आमानाला हल्दीबाड़ी चिरमिरी एवं राजा सिंह निवासी सड़क दफाई
हल्दीबाड़ी चिरमिरी के द्वारा मोटर सायकल से अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु
चिरमिरी की ओर आ रहे हैं उक्त सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ
लेकर घेराबंदी कर डोमनहिल श्मशान घाट के पास उक्त दोनों को पकड़कर उनकी तलाशी लेने
पर उक्त आरोपी आशीष पनिका के कब्जे से मोटरसाइकिल तथा झोले में रखा हुआ 30 नग प्लास्टिक पन्नी के पाउच में महुआ शराब
प्रत्येक पाउच पर 600-600 मि.ली कुल 18 लीटर मिला जिसकी कीमत करीब 2600 रुपए आंकी ही गई है जिसे गवाहों के समक्ष जप्त
कर उक्त आरोपी- आशीष पनिका आ. सुखलाल पनिका उम्र करीब 19 वर्ष निवासी आमानाला हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी, एवं आरोपी
राजा सिंह उर्फ अमित सिंह आ. जय सिंह
राठौर उम्र करीब 29 वर्ष निवासी
सड़क दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी थाना चिरमिरी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के
विरुद्ध थाना चिरमिरी में अ. क्र 132/
2021 धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं उक्त तारतम्य मे टाउन भ्रमण के दौरान पुनः
मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी दिनेश कुमार नाविक निवासी आमानाला
हल्दीबाड़ी जो अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु ला रहा है उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपी
दिनेश कुमार नाविक के कब्जे से 11 नग प्लास्टिक
पन्नी के पाउच में भरा महुआ शराब प्रत्येक पाउच में 600-600 मि.ली कुल 6 लीटर 600 मि.ली जिसकी कीमत करीब 1000/- को पुलिस के
द्वारा जप्त कर उक्त आरोपी दिनेश कुमार नाविक उर्फ बड़े आ. स्व. रामजी नाविक जाति
केवट उम्र करीब 27 वर्ष निवासी आमानाला
हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना चिरमिरी में
अ. क्र 133/ 2021 धारा 34 (2)
आब. एक्ट के तहत अपराध
पंजीबद्ध कर उक्त तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेजवा
दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, सा.उ.नि जे.डी कुशवाहा, आर. भानु सिंह, अशोक मलिक, वसीम रजा,
संजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
- विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरमिरी की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment