Your Ad Here!

वृद्ध को मौत के घाट उतार घर के अन्दर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा बाहर से ताला लगा भागने वाले 02 अपचारिक बालक गिरफ्तार

वृद्ध को मौत के घाट उतार घर के अन्दर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा बाहर से ताला लगा भागने वाले 02 अपचारिक बालक गिरफ्तार  


मनेद्रगढ़ थाना क्षेत्र एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं जहां मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा उक्त हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो विधि विरुद्ध अपचारिक बालको को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामला इस प्रकार हैं कि दिनांक 13.05.2021 को थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की फॉरेस्ट नाका (अमलीगोलाई) के सामने मनेंद्रगढ़-बैकुण्ठपुर रोड पर निवासरत मृतक मानसिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के अंदर जलाकर बाहर से ताला लगा कर चल दिया हैं तथा उक्त रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में अ.क्र.  163/ 2021 धारा 302,34 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त मामले को विवेचना में लिया गया एवं उक्त संपूर्ण तथ्यों को कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व  अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके को अवगत कराया गया के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर  F. S. L  की टीम को सूचना देकर उक्त घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा उक्त संदेही व्यक्तियों पर निगरानी हेतु पुलिस की एक विशेष टीम लगाई गई थी उक्त दौरान साक्ष्यों के आधार पर उक्त संदेही अपचारिक बालक से पूछताछ किया गया तब पूछताछ के दौरान उक्त विधि विरुद्ध अपचारिक बालक के द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से मृतक मान सिंह और उक्त विधि विरुद्ध बालक में विवाद होता रहता था उक्त वजह से दरमियानी रात को विवाद होने पर उक्त अपचारिक बालक के द्वारा मृतक मानसिंह उर्फ जेठू आ० अजमेर सिंह जाति गोड, उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ठिहाईपारा डोमनापारा थाना मनेंद्रगढ़ को लोहे की छड़ से प्रहार कर मारना बताया और उक्त मृतक मानसिंह को खाट में लेटा कर मिट्टी तेल डालकर उसे आग से जलाना व घर को बाहर से ताला लगाकर चाबी को फेंकना भी बताया के पश्चात् उक्त विधि विरुद्ध बालक के निशानदेही पर नहर के पास से पुलिस ने उक्त ताला की चाबी व हत्या में प्रयुक्त किया गया लोहे के छड़ को बरामद कर अपराध सदर धारा घटित करना पाए जाने से उक्त विधि विरुद्ध बालक को किशोर न्यायालय बैकुण्ठपुर रिमांड पर भेज दिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह, सा.उ.नि आर.एन .गुप्ता, प्र.आर सत्येंद्र तिवारी, आर. जितेंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, पुरुषोत्तम बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment