Your Ad Here!

रोका-छेका अभियान पूरी तरह फ्लॉप गोठान खाली सडक पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा बढ़ रहा सड़क हादसा

रोका-छेका अभियान पूरी तरह फ्लॉप गोठान खाली सडक पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा बढ़ रहा सड़क हादसा 

कोरिया- छत्तीसगढ़ ग्रामीण क्षेत्रो में खुले में घूम रहे मवेशियों से फसलों को सुरक्षित रखने हेतु रोका-छेका की परंपरा का प्रचलन है। वहीँ शहरों के आसपास भी फसलों, बाड़ियों, उद्यानों आदि की सुरक्षा हेतु नगरीय निकाय क्षेत्र में भी रोका-छेका अभियान को लागू किया गया है तथा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देश में नगरीय क्षेत्रों को आवारा पशु मुक्त, साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने के साथ-साथ दुर्घटनामुक्त बनाये जाने के लिए एक जुलाई 2021 से जिले के नगरीय निकायों में संकल्प अभियान चलाया गया है। एवं मवेशियों को रोकने-छेकने का अभियान वृहद रूप में चलाया तो जाता है, लेकिन मवेशियों का राज पूरे वर्ष जिला मुख्यालय की सभी सड़कों पर देखा जा सकता है। शहर के बाहरी व अंदरूनी सभी रास्तों पर मवेशी बैठ रहते हैं । खासकर चौक चौराहों व जिला अस्पताल सहित नगरपालिका प्रागण के सामने, व बस स्टैंण्ड एवं सब्जी मण्डी में सड़क के बीचों-बीच मवेशियों के होने से लगातार हादसे हो जाते हैं जिससे लोग आहात भी हो जाते हैं। उक्त वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है इसके अतरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी मवेशी सड़कों पर डेरा जमा रहे हैं। यही नहीं मुख्य मार्गो के अलावा कई चैराहों में भी मवेशियों के बैठे होने से खतरा बढ़ गया है। वाहनो को खडा करते ही जानवरो के द्धारा डिक्की में मुह मार दिया जाता है या फिर थैले में रखे सामनो को जमीन पर बिखेर दिया जाता है। दूसरी ओर मवेशी हादसे की वजह भी बन चुके हैं। इसके बाद भी रोका-छेका अभियान को लेकर पशुमालिक और विभागीय अफसर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि अभी कुछ दिनों से शहर के भीतर चुनिंदा जगहों से आवारा मवेशियों को खदेड़ा गया लेकिन शहर में आवारा घूम रहे मवेशियों को धरपकड़ करने का काम नही चल रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोका-छेका अभियान का कोई अस्तित्व नजर ही नहीं आ रहा।

शहर के बीच सड़को पर झुंड बनाकर बैठ रहे है आवारा मवेशी-

राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना रोका-छेका अभियान नगर में फैल होता प्रतीत हो रहा है। यहां बड़ी संख्या में घूम रहे आवारा मवेशियों को रोकने और पकड़ने वाला कोई नहीं है। परिणाम स्वरुप सड़क के बीचों-बीच झुंड के झुंड मवेशी बैठे रहते हैं। प्रदेश सरकार की रोका-छेका योजना में विभागीय अफसरों की रुचि नहीं होने के कारण फ्लॉप साबित हो रही है। वहीँ स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार केवल बातों की खेती करती है।

असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा गोठान का बदहाली व्यवस्था-

जिले में बने अधिकतर गोठान या तो बदहाली अवस्था में है या फिर असामाजिक तत्वों का अड्डा बनते जा रहे हैं। उक्त वजह से ही शायद मवेशी सड़क पर आवारा घूमते नजर आ रहे हैं। प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती मवेशियों को सड़क पर बैठने से रोकना है, किंतु प्रशासन इस दिशा में विफल नजर आ रहा है।

 

मुख्य मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा -

प्रदेश सरकार अति महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में अधिकारियों और नगर पंचायतों और नगरपालिका परिषद की उदासीन रवैया के चलते ग्रहण लगता जा रहा है। जहां प्रदेश सरकार ने पशुधन की रक्षा हेतु सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया। वहीं, जिले में अफसरशाही के चलते सरकार की महत्वकांक्षी योजना महज कागजों तक सिमटती जा रही है। नगर पंचायतों और नगरपालिका,नगरनिगम को गोठान निर्माण के लिए लाखों की स्वीकृति प्रदान की जाती हैं, किंतु धरातल पर वास्तु स्थिति कुछ और ही बयान कर रही है। सुबह-शाम सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है। वहीं, जिले के ज्यादातर बने गोठान असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गए है। जिले के ग्रामीण अंचलों में बने गोठानों में मवेशियों की बजाय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। शाम होते ही असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त स्थल पर जुआ और शराब की वारदातों को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment