Your Ad Here!

दुकान की छत तोड़कर 10,000 रुपये के इनामी कूपन व 4000 रुपये नगदी पार करने वाले ... 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

 

दुकान की छत तोड़कर 10,000 रुपये के इनामी कूपन व 4000 रुपये नगदी पार करने वाले ... 3 आरोपी हुए गिरफ्तार   


प्रार्थी विजय उर्फ बबलू खटीक पिता रामलाल खटीक उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी की किराना दुकान बड़ी बाजार में स्थित है दिनांक 26 12 2020 की रात्रि 9:00 बजे दुकान बंद कर व्यापारी को पैसा देने का इंतजार कर रहा था व्यापारी नहीं आया तो पैसे को दुकान में रखकर घर चला गया दिनांक 27 मार्च 2020 को सुबह दुकान खोला तो सामान बिखरा था पेटी खुला हुआ था दुकान के छत की एलिवेटर सेट को तोड़कर किसी अज्ञात चोर  के द्वारा पेटी में रखा ₹14000 इनामी कूपन तथा मोटरसाइकिल की चाबी चोरी कर ले गए हैं प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 27 12 2020 को अपराध क्रमांक 487/2020 धारा 457 , 380 भा, द, वि  का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।चोरी की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई चंद्र मोहन सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ पंकज शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक वीपी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में चोरी की गई संपत्ति एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम बनाकर लगातार पतासाजी की जा रही थी की विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की घटना दिनांक को 27,12 , 2020 की रात्रि 9:00 बजे के आसपास अजय उर्फ अज्जू सागर सिंह दुर्गेश सिंह विजय खटीक के दुकान से सटे शिव मंदिर में गांजा पी रहे थे। तथा उक्त संदेह के आधार पर तीनों व्यक्तियों को तलब कर पूछताछ किया गया जो बताए कि शिव मंदिर में गांजा पीते समय तीनों चोरी करने का प्लान बनाएं। तथा विजय खटीक की दुकान बंद कर घर जाने के बाद रात्रि 11:00 बजे सागर तथा दुर्गेश दुकान के बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहे थे अज्जू मंदिर से दुकान की छत में चढ़कर सीट तोड़कर अंदर घुस कर पेटी में रखा रुपया एवं सामग्री को चोरी कर बाहर  निकला पहरेदारी कर रहे सागर तथा दुर्गेश को  ₹2000 -2000₹ देकर शेष रुपया को अपने घर ले जाकर पेटी के नीचे पन्नी में रखकर छिपा दिया था धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के मेमोरी डंपर आरोपी अज्जू से ₹10000 इनामी कूपन तथा हीरो मोटरसाइकिल की चाबी आरोपी सागर से ₹2000 आरोपी दुर्गेश से ₹2000 जप्त कर उक्त आरोपीयो - को हिरासत में लिया गया आरोपी- संजय उर्फ अज्जू पिता दारा जाति, पनिका उम्र करीब 19 वर्ष निवासी शिवाजी चौक बड़ा बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरीआरोपी, सागर सिंह पिता स्व. पकालू जाति गोड  उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी आरोपी, दुर्गेश पिता गुलाब सिंह जाति गोड  उम्र करीब 19 वर्ष निवासी टिकरापारा बड़ा बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी को दिनांक 27 ,12,2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह सा.उ.नि  जे.डी कुशवाहा  आरक्षक भानु प्रताप सिंह, वसीम रजा, अभिषेक द्विवेदी, दिनेश उईके  , हीरत  राम  का सराहनीय भूमिका रहा |








  • यीशै दास छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ जिला ब्यूरो  चीफ कोरिया की खबर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment