मनेन्द्रगढ़ निवासी सुशील सोनी की पुत्री ने शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आ फासी लगा आत्महत्या कर... अपनी जीवन लीला की समाप्त
राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया है जहां पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने , फांसी लगा आत्म हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उक्त मृतिका के पिता द्वारा किये गए शिकायत के आधार पर खम्हारडीह थाना की पुलिस ने उक्त मृतिका के पति के विरुद्ध आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है उक्त मामले के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया की उक्त महिला का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था तथा महिला के पति पर यह आरोप लगा है कि वह अपनी पत्नी को दहेज लाने का दबाव बना कर उसे प्रताड़ित किता करता था। जिसका विरोध करने पर वह शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। पुलिस द्वारा आरोपी वृंदावन कालोनी निवासी रवि सोनी के विरुद्ध उसकी पत्नी प्रियंका सोनी के आत्मा हत्या करने के प्रकरण में गैर इरादनत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।उक्त मृतिका प्रियंका सोनी के पिता मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया के निवासी सुशील सोनी ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री का विवाह रवि सोनी के साथ सामाजिक रीति रिवाज के तहत सन 2018 में हुआ था । रवि सोनी जो किसी जीवन बीमा कंपनी में काम करता था। तथा लॉकडाउन के पश्चात् से वह बेरोजगार हो गया था । व मेरी पुत्री प्रियंका सोनी डाकघर में नौकरी करती थी। उस पर रवि सोनी नौकरी छोड़ने का दबाव बनाता रहता था। इसके अतिरिक्त वह शराब पीने का आदी भी हो चूका था और शराब के नशे में चूर होकर रवि सोनी अपनी पत्नी प्रियंका सोनी पर अपने मायके से रुपये और दहेज़ लाने को दबाव बनाता था। जब पत्नी के इंकार करने पर शराब पीकर नशे में चूर हो उससे मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता था। तथा उक्त प्रताड़ना की वजह से तंग आकर मेरी पुत्री प्रियंका सोनी ने अपने किराए के मकान में फांसी लगा आत्महत्या कर ली |
0 comments:
Post a Comment