Your Ad Here!

शादी न करवाने से नाराज युवक ने फांसी के फंदे पर झूल... आत्महत्या कर किया जीवनलीला समाप्त...

शादी न करवाने से नाराज युवक ने फांसी के फंदे पर झूल... आत्महत्या कर किया जीवनलीला समाप्त...

जनकपुर || शादी ना करवाने के कारण पिता से नाराज होकर घर से निकला एक युवक दूसरे दिन गांव मे ही महुआ पेंड़ की डगाल पर नायलोन की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुलाब सिंह पिता हरिदीन सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सिरखोला (चांटी) मंगलवार की सुबह करीब 09 बजे अपने पिता से अपनी शादी के लिए लड़की देखने ग्राम उधनापुर जाने को कहा, पिता हरिदीन सिंह ने मृतक पुत्र गुलाब सिंह को अपनी गरीबी व पैसा की कमी होने का हवाला देकर कुछ दिनो बाद लड़की देखने चलने को कहा। पर मृतक गुलाब सिंह लड़की देखने उधनापुर जाने के लिए जिद करते हुए अपने पिता हरिदीन सिंह से नाराज होकर मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे घर से निकलकर चला गया, रात मे घर वापस नहीं आया। दूसरे दिन बुधवार को सुबह गांव मे ही कुछ दूरी पर महुआ पेंड़ की डगाल पर नायलोन की रस्सी से फांसी के फंदे मे मृत हालत मे लटका हुआ मिला। इधर पुलिस थाना जनकपुर मे फांसी की सूचना मिलते ही नव पदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक जे.आर.कुर्रे ने मर्ग कायम कर आरक्षक रघुनन्दन सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंच मृतक गुलाब सिंह के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेज दिया।


Share on Google Plus

1 comments:

  1. According to the researchers, some casino practices may enable even higher returns. "If you want to beat the house, look for a wheel for 카지노 which the ball drops solely from one aspect of the rim – that is, a crooked desk," Small stated in the launch. "Prediction turns into substantially easier and more dependable." But that did not cease a group of chaos theorists from attempting to beat it anyway.

    ReplyDelete