Your Ad Here!

मृत SECL कर्मचारी के खाता से हो रहा था पैसा गायब... बेटी ने अपने प्रेमी के संग मिल रचा पूरा खेल...

मृत SECL कर्मचारी के खाता से हो रहा था पैसा गायब... बेटी ने अपने प्रेमी के संग मिल रचा पूरा खेल...


कोरिया।। मामले का खुलासा तब हुआ जब दिनांक 11.06.2021 को मृत एसईसीएल कर्मचारी का पुत्र प्रार्थी संजय दास पिता जगत दास उम्र 26 साल निवासी गेल्हा पानी थाना चिरमिरी का चौकी कोरिया में उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत पत्र पेश किया कि प्रार्थी के स्वर्गीय पिता जगत दास के सेंट्रल बैंक के खाता से प्रार्थी के जानकारी के बगैर करीब ₹450000 किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आहरित किया गया है। प्रस्तुत आवेदन को संज्ञान में लेने पर आवेदक की शिकायत जांच पश्चात आवेदक के पिता के खाते से धोखाधड़ी कर रकम आहरण कर ना पाए जाने पर थाना चिरमिरी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन एक विशेष टीम गठित कि गई। जिसमें थाना चिरमिरी, पुलिस चौकी कोरिया एवं साइबर सेल की टीम द्वारा उक्त मामले की पतासाजी की जाने लगी, काफी गहन अध्ययन करने के बाद साइबर सेल के द्वारा फर्जी ट्रांजैक्शन के सभी बिंदुओं को बारीकी से विश्लेषण किए जाने पर पाया गया कि ऑनलाइन ट्रांसेक्शन पेटीएम एप के माध्यम से दिनांक 30 जनवरी 2021 से 4 जून 2021 के मध्य ₹419800 भारतीय स्टेट बैंक के खाते में ट्रांसफर कर एटीएम के माध्यम से अंबिकापुर में निकाला गया है, उपरोक्त अपराध की विवेचना के दौरान गठित विशेष टीम को अंबिकापुर रवाना किया गया, विशेष टीम द्वारा आरोपी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को तलब कर पूछताछ किया गया। मृत एसईसीएल कर्मचारी की पुत्री महिला आरोपी शीला दास द्वारा अपने स्वर्गीय पिता जगत दास के उपरोक्त खाता से पेटीएम के माध्यम से अपने प्रेमी सूरज सिंह के साथ मिलकर आरोपी सूरज के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में ट्रांसफर कर एटीएम से निकाल कर खर्च करना स्वीकार किया गया, आरोपी सूरज के द्वारा उक्त धोखाधड़ी के पैसे से 3 नग मोबाइल हैंडसेट एक नग सोने की अंगूठी 1 सेकंड हैंड यामाहा R15 मोटरसाइकिल को खरीदने एवं अपनी गिरवी रखी हुई टाटा माझा कार को छुड़ाने तथा शेष नगद पैसे से अपना कर्जा चुकाने में खर्च करना पाया गया। आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाइल हैंडसेट, एक नग पेटीएम कार्ड 1 नग एटीएम कार्ड, एक नग सोने की अंगूठी, 01 सेकंड हैंड यामाहा r-15 मोटरसाइकिल, एक टाटा माज़ा कार कुल मसूर का ₹350000 का जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। साइबर अपराधी को पकड़ने में निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक सुनील साहू, आरक्षक रमेश यादव, महिला आर. शुशीला एवं साइबर सेल कोरिया से सुरेंद्र गुप्ता, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, अरविंद कॉल का सराहनीय योगदान रहा। एसपी द्वारा उक्त अपराध और साइबर क्राइम को दृष्टिगत रखते हुए कहा गया कि अपना बैंक एकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि किसी को न बताएं, अपने इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिग ट्रांजिक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न करें। अपना एटीएम का पिन कोड लिख कर नहीं रखें और न हीं किसी को ओटीपी बताएं। फर्जी काॅल से बचें। साथ ही परिवार के सदस्यों खासकर बच्चो को ऐसी जानकारी न दे जिससे वह पैसे को आसानी से ट्रांसेक्शन कर सके, आपकी सावधानी ही आपकी सतर्कता है।

Share on Google Plus

4 comments:

  1. As we now have just 1xbet mentioned, the recognition of reside on line casino sites in Malaysia far outstrips the recognition of on line casino games which are be} played using software solely. A lot of on-line on line casino sites in Malaysia have loads of reside on line casino games from quantity of} providers, and under you will find what we consider as five of the most effective. Even through there is a very slim quantity certainly of real world casinos within the nation , on line casino sport play is very in style and particularly on-line and reside blackjack and roulette.

    ReplyDelete
  2. Select slot machines with the highest payback percentages. This quantity signifies how incessantly the machines pay out, and the upper the proportion the more likely your probabilities of winning. These amounts must 1xbet be clearly displayed on the machines and will vary anywhere from 80% to 98% -- the upper the denomination of the machine (1¢ for example), the upper the payout.

    ReplyDelete
  3. Also, all gambling sites and our guides are 1xbet rated 18+ solely. So, to find out|to search out} one of the best slots for yourself, you’ll want to find out} the type you want to play, whether that’s 5-reel slots, classics, 3D, progressive, and so on. Ignition additionally has something for its present gamers, including the Weekly Boost, the Ignition Rewards loyalty program, crypto monthly giveaway, and extra. Both of those incentives arrive with 25x wagering necessities, which is among the lowest on our record of slot sites. Use the hyperlink above and code IRONBORDERS to get a 245% match bonus and fifty five free spins. Slots.lv excels in lots of} areas however none greater than their rewards and bonuses section.

    ReplyDelete
  4. Here are variety of the} commonest on line casino video games one can find on a gambling 카지노 web site. This recreation provides you an excellent expertise with its new Pirate Adventure theme. You can sit in a VIP room or on a pirate ship and play your favourite slot video games. You’ll get day by day bonuses, free spins, and more comparable enjoyable features. However, you’ll need a headset like Gear VR to extend the immersion.

    ReplyDelete