Your Ad Here!

आवारा कुत्तों को ठिकाने नहीं लगा रहा नगर प्रशासन... कुत्तों की मीटिंग देख आसामाजिक तत्व करते अश्लील कमेंट महिलाएं होती शर्मसार...

आवारा कुत्तों को ठिकाने नहीं लगा रहा नगर प्रशासन... कुत्तों की मीटिंग देख आसामाजिक तत्व करते अश्लील कमेंट महिलाएं होती शर्मसार...


हम आपको बता दें कि नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आवारा कुत्तों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है जो गली,कूच,चौक,चौराहों और होटलों के इर्द-गिर्द घूमते नजर आते हैं जिनमें कुछ कुत्ते पागल और कुछ बीमारी से ग्रसित भी हैं जो रात्रि कालीन सुनसान जगहों पर पैदल आने-जाने वाले लोगों सहित दो पहिया वाहन चालकों पर झपट्टा मार झुंड के झुंड अचानक काटने को दौड़ते हैं उक्त भय से गिरकर कई लोग आहत भी हो चुके बताये जा रहे इसके अतिरिक्त उक्त कुत्तों का सार्वजनिक जगहों पर मीटिंग करते देखे जाने से एक ओर बच्चों में बुरा असर तो पढ़ ही रहा है तो वहीं दूसरी ओर उक्त आवारा कुत्तों को ऐसी हालत में देख आसामाजिक तत्व कई तरह के अश्लील कमेंट करने से चुकते नहीं उक्त वजह से संस्कारी शभ्य महिलाओ को शर्मिंदगी झेलते हुए शर्म से सिर झुकाए चुप्पी साधे अपनी राह पकड़ लेती हैं जो समाज के लिए अच्छा प्रतीत नहीं हो रहा लेकिन उक्त आवारा कुत्तों को ठिकाने लगाये जाने नगर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं की जा रही उक्त वजह से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment