Your Ad Here!

आपरेशन थियेटर की छत हुई जर्जर मरीजो के बनी जान का खतरे...

आपरेशन थियेटर की छत हुई जर्जर मरीजो के बनी जान का खतरे... 


सावधान यदि आप बैकुन्ठपुर जिला के आपरेशन थियेटर मरीज ले जा रहे हैं तो एक बार सोच लिजिए। जिला अस्पताल बैकुन्ठपुर में एक के बाद एक चौका देने वाले नजारे सामने आ रहे हैं जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं । इन दिनो जिला अस्पताल के सबसे महत्वपूर्ण स्थान ऑपरेशन थिएटर की प्लास्टर टूट कर जमीन में गिरने की बात सामने आई है बताया जा रहा है कि छत कई जगह से क्रेक होने के कारण छत से पानी का रिसा होने के कारण प्लास्टर स्थानो से टूट कर नीचे गिर रहा है । यदि की मरम्मत का कार्य तत्काल नही किया गया तो किसी भी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकता है। वहीं पर ऑपरेशन थिएटर जैसे संवेदनशील स्थान में जिस प्रकार छतों से पानी टपक रहा है उसे देखकर यहां पर ऑपरेशन कराने वाले मरीजों में संक्रमण की स्थिति समझी जा सकती है। इसलिए इस पर तत्काल सुधार करने की जरूरत महसूस की जा रही है। कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुन्ठपुर की पहचान बन चुके जिला अस्पताल की स्थिति बीते दो-तीन वर्षों में बस से बदतर होती चली गई है । इस दौरान प्रतिदिन रोज नए कारनामे आने की वजह से जिला अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी अब लगता है कोरिया कलेक्टर को ही अपने हाथों में लेकर सुधारनी पड़ेगी । गौरतलब हो कि दो दशक पहले ही बनी इस बिल्डिंग जिस प्रकार से जर्जर अवस्था में पहुॅच गई है। जहां गिरते बारिश से लगातार अस्पताल की छत दिन प्रतिदिन कमजोर होती चली जा रही है वहीं पर दीवारों में भी जगह-जगह सीलन होने की वजह से उसकी भी स्थिति खराब ही होती चली जा रही है। 

लगातार मरम्मत की अनदेखी को नतीजा अब सामने आने लगा है। अस्पताल में कई वार्डाे, गलियारों की दीवारों में दरारें पड़ रही है, छत भी जर्जर हो रही है। जिला अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक वार्डाे में बारिश का पानी दीवारों से रिस रहा है। दिवारों से रिस रहे पानी से इंफेक्शन का खतरा भी बना रहता है। वहीं दिवारों का प्लास्टर भी रिसते पानी के साथ उखड़ता है। वार्डाे और गलियारों में दीवारों पर दरारें और छतों पर प्लास्टर बाहर आ रहे हैं। बारिश में दिवारे भीग जाने से वार्डाे में करंट भी फैल सकता है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment