कोरिया जिला बैकुंठपुर के कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर जी
के निर्देश पर जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने बड़ी छापामार कार्यवाही करते हुए दिनांक
30/06/2020 दिन मंगलवार को जिले के सबसे बड़े जानेमाने प्रतिष्ठान सिटी सुपर बाजार
(फिरोज किराना) तथा विजय फैंसी स्टोर (आईसी मार्ट) में बड़ी तादाद में लाखों रूपये
के एक्सपायरी माल की पहचान कर दोपहर में सबसे पहले खाद्य एवं औषधि विभाग की संयुक्त
टीम के द्वारा फौव्वारा चौक पर स्थित सिटी सुपर बाजार में छापा मारने की कार्यवाही
करने पर वहा 80 प्रतिशत खाद्य सामाग्री एक्सपायरी पाई गई| कई खाद्य सामाग्री
के जांच हेतु नमूने भी लिए गए हैं वहीं सिटी सुपर बाजार में भारी मात्रा में
एक्सपायरी खाद्य सामाग्री मिलने पर छापा मारने आए अधिकारियो ने वहा का आलम देख भौचक्के
रह गए इसके अतरिक्त अधिकारियों ने बताया कि कई सामाग्रियों में एक्सपायरी डेट
मिटाकर खुद नयी डेट लिखी गई थी जिसे अधिकारियों ने तत्काल उक्त दुकान का शटर बंद
करवाया एक्सपायरी माल हटाने तक दुकान नहीं खोलने की सख्त हिदायत दी इसके बाद आईसी
मार्ट में छापा मारने गए अधिकारियों को पता चला कि केवल भवन का नाम आईसी मार्ट है
लेकिन दुकान विजय फैंसी के नाम से संचालित है खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया
कि यहां करीब 10 लाख रुपयों से अधिक की एक्सपायरी सामाग्री मिली है इतना ही
नहीं इस बड़ी दुकान में चावल,दाल आदि सामानों के नीचे गोदाम में एक्सपायरी सामाग्री
को पुन: बिक्री करने हेतु पुन: पैकिंग की जाती थी जो नियम के विरुद्ध है जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उक्त दुकान से भी जांच
के लिए नमूने लिए गए |
जी हा हम आपको बता दे की एक पत्रकार को एक्सपायरी घी देना
पड़ा महंगा मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने उक्त
दुकानों में से एक दुकान से घी मंगाया था जो एक्सपायरी निकलने पर पत्रकार जी स्वम घी
वापस करने दुकान गए तो दुकानदार ने पत्रकार से बड़ी बदसलूकी से पेश आते हुए घी
वापस करने से मना कर दिया कि और इस प्रकार कहा की आपको एक्सपायरी डेट देख कर लेना था
कह कर घी वापस लेने से साफ इंकार कर दिया तब उक्त पत्रकार जी ने सीधे उसकी शिकायत कलेक्टर
कोरिया से कर दी इस प्रकार पत्रकार द्वारा जनहित में शिकायत करने पर ही विजय फैंसी(आईसी
मार्ट) सिटी सुपर बाजार में बड़ी मात्रा में काफी गड़बड़ी पाए जाने पर उसे बंद करा दिया गया वही गोदामों में एक्सपायरी हो
चुकी सामाग्रियो की पुन: की जा रही है रेपैकेजिंग जो नियम के विरुद्ध है और उसका
लाइसेंस भी नहीं है उपरोक्त कार्यवाही कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर की जा रही है
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ़ कोरिया की रिपोर्ट (छत्तीसगढ़ लायंस)
0 comments:
Post a Comment