राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव
स्थित शीतल होटल में कमरा बुक कर जुआ खेल रहे 9 जुआरियो को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है| बड़ी दिलचस्प बात यह है की
उक्त गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस का एक बर्खास्त हुआ सिपाही भी शामिल है| पुलिस
ने जुआरियों के पास से ढाई लाख से अधिक नगद रूपये एवं मोबाइल फोन भी जब्त किया है|
तेलीबांधा थाना पुलिस ने यह छापामार कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है
–जिसमे निम्न आरोपी
·अभिजीत सिंह (23 वर्ष),
·शिवम तांडी (29 वर्ष),
·मुकेश नारवानी (34 वर्ष),
·मनोहर सिंह (22 वर्ष),
·मनीष सिंह (25 वर्ष),
·राजेंद्र साहू (34 वर्ष),
·इमरान कादरी (23 वर्ष)
पुलिस का बर्खास्त सिपाही शामिल है.
·कमलेश साहू (28 वर्ष)
0 comments:
Post a Comment