केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ में मंगलवार
को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ॰ नम्रता सिंह ने नियानुसार पद ग्रहण कर
लिया है । जानकारी के अनुसार डॉ॰ गुरमीत कौर के सेवानिवृत्त के बाद डॉ० नम्रता
सिंह नियुक्ति की गयी है। हम आपको बता दे की डॉ० नम्रता सिंह ने पूर्व में भी
केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ में अपनी सेवाए दे चुकी है और यहाँ के माहौल से
काफी वाकिब है एवं पद भार ग्रहण करने के बाद डॉ॰ नम्रता सिंह ने कहा कि उन्हें जो
जिम्मेदारी दी गयी है उसे मैं हॉस्पिटल स्टाफो के सहयोग से बखूबी के साथ बेहतर
तरीके से निभाउंगी जिससे सभी मरीजों का बेहतर इलाज करने प्रयास किया जाएगा । उक्त अवसर
पर डॉ॰ एस.के. सिन्हा, डॉ॰ वामन, डॉ॰ पाल, डॉ॰ शर्मा,डॉ॰ चिनमय पटेल एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी
उपस्थित रहे ।
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ की खबर
0 comments:
Post a Comment