प्रेमी ने सरेआम प्रेमिका को गोली मार...उतारा मौत के घाट क्षेत्र में मचा हडकंप फैली सनसनी
महासमुंद जिले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया
है जहां प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को खुलेआम गोली मारकर उतारा
मौत के घाट | उक्त घटना से उक्त क्षेत्र में बड़ी सनसनी फ़ैल गयी तथा उक्त घटना के
पश्चात् घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उक्त हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया । बताया
जा रहा है की उक्त हत्यारे प्रेमी का नाम परमार उम्र करीब 21 वर्ष जो महासमुंद गोराड़ी का निवासी है। जानकारी के अनुसार
उक्त घटना कोतवाली थाना के बेलसोंडा ग्राम की है। उक्त मामला इस प्रकार है की उक्त
मृतिका युवती का नाम रूपा धीवर है जो अपनी बड़ी बहन के साथ दवा लेने मेडिकल स्टोर
गयी थी तथा जब वह दवा लेकर अपने घर को वापस लौट रही थी उक्त दौरान, बाइक सवार दो युवक वहां आ धमके और अपने पास रखी पिस्टल से
उक्त मृतिका युवती रूपा धीवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिए। उक्त घटना में गोली
लगने की वजह से उक्त युवती रूपा धीवर की घटनास्थल पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गयी |
उक्त मामले में पुलिस द्वारा उक्त हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही
की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment