Your Ad Here!

चलती ट्रेन के सामने कूद युवक ने दी जान...मामला अज्ञात पुलिस कर रही जाँच

 चलती ट्रेन के सामने कूद युवक ने दी जान...मामला अज्ञात पुलिस कर रही जाँच 

रायपुर से लगे आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम बैहार का मामला सामने आया है | जहां आज प्रातः एक युवक ने ट्रेन से कट आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली | उक्त घटना में उक्त युवक का बायां हाथ कटकर रेलवे ट्रैक के बाहर पड़ा था तथा उक्त घटना की सूचना के पश्चात् आरंग थाना पुलिस द्वारा उक्त घटनास्थल पहुंच कर विवेचना की जा रही है जानकारी के अनुसार, उक्त मृतक युवक जो ग्राम बैहार का निवासी टोमनलाल साहू आ० बिसाहू राम साहू उम्र करीब 34 वर्ष जो आज प्रातः 6 बजे अपने घर से खेत जाने को  निकला था तथा काफी देर पश्चात् जब उक्त युवक टोमनलाल साहू अपने घर नहीं आया, तब उक्त मृतक के परिजनों ने आस-पास पता किया एवं उक्त दौरान कुछ ग्रामीणों ने उक्त रेलवे ट्रैक पर एक लाश पड़ी देखा तो उक्त क्षेत्र में बड़ा हडकंप मच गया | तब उक्त ग्रामीणों ने उक्त संबंध में तत्काल डायल 112 को दी |. के पश्चात् पुलिस द्वारा उक्त लाश की पहचान टोमन लाल साहू के रूप में की गयी | उक्त मृतक के परिजनों ने जानकारी देकर बताया की उक्त मृतक टोमन लाल साहू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उक्त वजह से ही उसने आत्महत्या किया होगा यह अंदेशा लगाया जा रहा है | वही आरंग पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर उक्त घटना की जांच की जा रही है. |






Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment