Your Ad Here!

9वीं, 10वीं, 11वीं, सहित 12वीं परीक्षा पैटर्न में...केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया बड़ा परिवर्तन ,छात्र/छात्राओं में ख़ुशी की लहर

9वीं, 10वीं, 11वीं, सहित 12वीं परीक्षा पैटर्न में...केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया बड़ा परिवर्तन ,छात्र/छात्राओं में ख़ुशी की लहर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा वर्ष 2021-22 से 9वी से 12वीं के प्रश्न पत्र पैटर्न में परिवर्तन कर दिये गये है । तथा उक्त परिवर्तन जो इस वर्ष से ही लागू होगा । उक्त संबंध में समस्त जानकारियां स्कूलों को भेज दी गयी है । वही बोर्ड की मानें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अब लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 10% कम पूछे जायेंगे । अभी तक 10वीं में लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 70% पूछे जाते थे। वहीं 12वीं में 60% लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहता था। लेकिन बोर्ड ने उसमे परिवर्तन करते हुए 10% कम कर दिया है । तथा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में क्षमता बेस्ड प्रश्न को जोड़ा गया है । ज्ञात हो कि नयी शिक्षा नीति वर्ष 2020 के तहत बोर्ड द्वारा उक्त परिवर्तन किया गया है । ताकि विद्यार्थियों में सोचने की क्षमता का विकास हो सके , जिस हेतु अब 9वी और 11वीं के वार्षिक परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में क्षमता बेस्ड प्रश्न का जवाब देना पड़ेगा । जिसमें 9वी और 10वीं बोर्ड में 30% और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 20 % क्षमता वाले प्रश्न ही रहेंगे । किंतु अभी तक उक्त क्षमता बेस्ड प्रश्न नहीं पूछे जाते थे ।

नये पैटर्न पर जारी होगा सैंपल पेपर
बोर्ड के एकेडेमिक डायरेक्टर डा. जोसफ इमैनुअल के अनुसार बदले हुए नये पैटर्न पर ही सैंपल पेपर जारी होंगे | एवं इसी पैटर्न पर अब स्कूलों को पढ़ाने के भी निर्देश दिये गये है । जिससे छात्र/छात्राओं को अभी से उक्त जानकारी मिल पायेगी ।

नौंवी और दसवीं में
क्षमता बेस्ड प्रश्न 30% रहेगा (इसमें मल्टीपल च्वाइस, केस स्टडी,इंटीग्रेटेड आदि प्रकार के प्रश्न रहेगा) |
– 20 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेगा |
लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 60 % से घटा कर अब 50 %पूछे जायेंगे |

11वीं और 12वीं में
क्षमता बेस्ड 20 % प्रश्न रहेगा (इसमें केस स्टडी, मल्टीपल च्वाइस, इंटीग्रेटेड प्रकार के प्रश्न रहेगा) |
– 20 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेगे लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न अब 70 % से घटा कर 60%  कर दिया गया है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment