छुट्टी न मिलने से तंग आ कृषि विस्तार अधिकारी ने शराब पीकर किया बड़ा हंगामा...SDO पर लगाये कई गंभीर आरोप,मामला दर्ज पुलिस कर रही जाँच
कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ में स्थित कृषि विभाग में दिनांक
12/02/2021 को हुए हंगामे का
मामला सामने आया है जहां उक्त कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी जो शराब के नशे
में चूर हो उक्त कृषि विभाग के सामने इतना बड़ा हंगामा मचा कर उक्त कृषि विभाग की
छवि को धूमिल कर दिया | की उक्त मामला सीधे थाने तक जा पहुंचा | जानकारी के अनुसार
बताया जा रहा है की उक्त कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा उक्त कृषि विभाग के एसडीओ पर
कई बड़े गंभीर आरोप लगाये गये हैं। उक्त सम्पूर्ण घटना
की वास्तविकता का वीडियो भी सामने आ गया है। उक्त वीडियो में उक्त कृषि विभाग के
एसडीओ तथा उक्त कृषि विस्तार अधिकारी दोनो के हाथों में डंडा भी नजर आ रहा है। उक्त
मामले की शिकायत मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज
कराते हुए उक्त कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया की उक्त कृषि विभाग के एसडीओ द्वारा उक्त कृषि विस्तार अधिकारी को बीते कई
दिनों से छुट्टी न देकर पैसे की मांग कर उसे काफी परेशान कर रहा था | उक्त वजह से तंग
आ छुट्टी नहीं मिलने पर उक्त कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा शराब पीकर उक्त कृषि
विभाग कार्यालय के सामने बड़ा हंगामा मचा
दिया | पुलिस द्वारा उक्त मामले की विवेचना की जा रही है |
- राजू मिश्रा नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment