महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री
के नेतृत्व में...पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मना उन्हें याद किया ,भाजपाइयों
ने
बैकुण्ठपुर भारतीय जनता पार्टी
महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्रीमति चम्पादेवी पावले द्वारा कोरिया जिले के
नागपुर हनुमान मंदिर में उक्त नागपुर
मण्डल के भाजपाईयों सहित 11फरवरी 2002 को पं.दीनदयाल
उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाईं गयी | उक्त पुण्यतिथि में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी
के संघर्षों पर सारगर्भित वकतव्य रख उन्हें याद कर ,भाजपा महिला मोर्चा
प्रदेश महामंत्री श्रीमति पावले ने उनके संघर्षमयी जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा
कि,पं दीनदयाल
उपाध्याय जी 3 वर्ष के भी नहीं
हुए थे, कि उनके पिता का
देहांत हो गया और उनके 7 वर्ष की उम्र में
मां का भी निधन हो गया था।ऐसे कठिन परिस्थिति में भी उन्होंनें बड़ी लग्न व कडी
परिश्रम से अपनी पढाई पूरी किये,तत्पश्चात वे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आएं, जहां अजीवन उक्त
संघ के प्रचारक रहे।जब 21अक्टूबर 1951 को डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में 'भारतीय जनसंघ' की स्थापना हुई।तो 1952 में इसका प्रथम अधिवेशन कानपुर में हुआ,जहां पं. दीनदयाल उपाध्याय जी भारतीय जनसंघ के महामंत्री बने तथा 1967 तक वे भारतीय जनसंघ के महामंत्री रहे। अंत्योदय का नारा देने वाले उक्त पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का कहना था कि अगर हम एकता चाहते हैं, तो हमें भारतीय राष्ट्रवाद को समझना होगा,पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपनी परंपराओं और जड़ों से जुड़े रहने
के बावजूद समाज और राष्ट्रहित के लिए उपयोगी नवीन विचारों का सदैव स्वागत
किया।पंडित जी का कहना था कि भारत की जड़ों से जुड़ी राजनीति, अर्थनीति और समाज नीति ही देश के भाग्य को बदलने का
सामर्थ्य रखती है। कोई भी देश अपनी जड़ों से कटकर विकास नहीं कर सका है। उक्त दौरान भाजपा जिला
महामंत्री श्री जमुना पाण्डेय,सरोज देशवाल,संजय राय,नागपुर मण्डल
अध्यक्ष धनेश यादव,सरपंच उपेन्द्र
सिंह,जितेन्द्र राय,राजेश कुमार,विष्णु जायसवाल,अमित राय,कमलेश,दीपक यादव,पुनीत चंदेल,राकेश,सुनील राय,कृष्णा,मनोज कुर्रे सहित
अन्य भाजपा कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।
- प्रदीप कुमार कुशवाहा -ब्लॉक रिपोर्टर की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment