सट्टे के 2 कारोबारी हुए गिरफ्तार...चिरमिरी पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही
चिरमिरी पुलिस द्वारा उक्त क्रम में दिनांक 9/2/2021 को सट्टा -पट्टी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों से नगदी रकम भी जप्त की गयी है | उक्त मामला इस प्रकार है की दिनांक 9/2/21 को मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सागर आ० कैदल जाति पनिका उम्र करीब 28 वर्ष निवासी आमा नाला गोदरी पारा एवं इमाम अली आ० साबिर अली उम्र करीब 55 वर्ष निवासी न्यू माइनस क्वार्टर छोटी बाजार चिरमिरी के द्वारा अवैध रूप से सट्टा-पट्टी काट रहे हैं उक्त सूचना पाते ही मुखबिर के बताए ठिकानों पर दबिश देकर उक्त सट्टा- पट्टी काट रहे उक्त दोनों आरोपियों को पकड़कर उक्त आरोपी सागर के कब्जे से 540रुपये तथा इमाम अली के कब्जे से 500रुपये सहित सट्टा-पट्टी लिखा अंक डॉट पेन को जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 44/ 2021 एवं 45/ 2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, स.उ.नि धनसाय पैकरा, स.उ.नि जे.डी कुशवाहा, आर. यशवंत सिंह, दिनेश उईके की सराहनीय भूमिका रही ।
- विपिन खुरसेल -ब्लॉक रिपोर्टर की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment