Your Ad Here!

तेज रफ़्तार बस के पलट जाने से मौके पर एक महिला मजदूर की हुई दर्दनाक मौत...दस मजदूर घायल चार की हालत नाजुक

तेज रफ़्तार बस के पलट जाने से मौके पर एक महिला मजदूर की  हुई दर्दनाक मौत...दस मजदूर घायल चार की हालत नाजुक  

 

अंबिकापुर शहर में आज तेज रफ़्तार से चलती हुई बस पलट गई जानकारी के अनुसार आज  दिनांक 04/01/2021दिन  सोमवार को प्रातः मजदूरो से  भरी एक बस के पलट जाने  से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उक्त बस में बैठे  10 मजदूर जो बुरी तरह से  घायल हो गए उक्त घायल मजदूरो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया है। उक्त मजदूरो में  4 की हालत काफी  गंभीर होने की वजह से उक्त चारो घायलों को मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया  गया है। उक्त सड़क दुर्घटना  अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लखनपुर के करीब  हुआ है | जानकारी के अनुसार , कोरबा से उक्त मजदूरों को लेकर एक बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला जा रही थी। उक्त  समस्त  मजदूर वहां ईंट-भट्टे में काम करने जा रहे थे। उक्त दौरान बड़ी तेज रफ्तार होने के कारण उक्त बस अनियंत्रित होकर लखनपुर के  कुंवरपुर गोलाई  के नजदीक  सड़क किनारे पलट गई। उक्त बस के पलटते ही बड़ी चीख पुकार  कोलाहल मच गया । उक्त चीख -पुकार को सुन ग्रामीण घटना स्थल  पहुंचकर बड़ी फुर्ती से उक्त बस में फंसे मजदूरो को किसी तरह बाहर निकाला गया   उक्त दुर्घटना की सूचना पाते ही  पुलिस अमला वहा आ पहुंचा तथा उक्त  घायल मजदूरो को तत्काल  एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेजा गया। उक्त घटना  में एक महिला मजदूर  की दर्दनाक मौत हो गई।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment