Your Ad Here!

25 अगस्त 2020 से अटूट-लगातार जारी "घण्टानाद-सत्याग्रह" को आज पूरे एक वर्ष बीत गए...

25 अगस्त 2020 से अटूट-लगातार जारी "घण्टानाद-सत्याग्रह" को आज पूरे एक वर्ष बीत गए...

चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने हिस्से का फण्ड रिलीज़ करने में की जा रही देरी और उपेक्षा से क्षुभित रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया को स्मरण पत्र प्रेषित कर कहा है कि उन्हें लॉक डाऊन समाप्त होने और परिस्थितियों के सामान्य होने की तीव्र प्रतीक्षा है, उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आग्रहपूर्वक जानना चाहा है कि सरगुजा एवं शहडोल दोनों सम्भागों के लाखों नागरिकों सहित सम्पूर्ण कोयलांचलवासियों को लाभान्वित करने वाली उपरोक्त बहुप्रतीक्षित रेल विस्तार-परियोजना के लिये केन्द्र सरकार के साथ परस्पर किये गए ओएमयू के परिपालन में जब छत्तीसगढ़ शासन को अपने हिस्से की धनराशि को रिलीज़ करना अत्यन्त ज़रूरी और बाध्यकारी है, तो फिर अपनी ज़िम्मेदारी से मुँह फेरे रहते हुए जनभावनाओं की उपेक्षा की अवधि आखिर कब समाप्त होगी ?  पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने मुख्यमंत्री से करबद्ध अनुरोध किया है कि क्षेत्रवासियों को आप पर पूर्णतः भरोसा है कि अब और ज़्यादा विलम्ब न करते हुए अपने कर्तव्य का निश्चय ही पालन करेंगे । क्योंकि आपकी भलीभांति जानकारी में है कि इस परियोजना के लिए केन्द्र सरकार द्वारा छः माह पूर्व नवम्बर 2019 के प्रथम सप्ताह में जारी कर उपलब्ध करा दिए गए लगभग ढाई अरब रूपये खर्च किये जाने की बाट जोह रहे हैं,रेल पटरियों को जहाँ बिछाया जाना है उस भूमि का चिन्हांकन कर दोनों ओर पत्थर गाड़कर चिन्हित कर लिया गया है, रास्ते में जिनकी भूमि पड़ रही है, उनकी सूची भी कब से तैयार कर लिए गए हैं, किन्तु प्रभावितों को मुआवज़ा का भुगतान कर भूमि-अधिग्रहण करने की कार्यवाही पूरी करने के बजाए कोरिया के कलेक्टर महोदय हाथ पर हाथ धरे केवल इसलिए निष्क्रिय बैठे हुए हैं क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से इस दिशा में निर्देश प्राप्ति का इंतज़ार है । 


उन्होंने स्मरण कराया है कि इस परियोजना का विधिवत् शुभारम्भ केन्द्रीय रेलमंत्री एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा 24 सितम्बर 2018 को किया जाकर दो वर्षों में इसे पूर्ण कर लिए जाने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, किन्तु दुर्भाग्यवश इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिये बिना कार्य प्रारम्भ हुए डेढ़ वर्ष से अधिक की अवधि बीत चुकी है । इस देरी के कारण जहां एक ओर लागत में अनावश्यक वृद्धि की स्थिति बन रही है, वहीं दूसरी ओर  आमजनों में व्यापक अविश्वास व असन्तोष बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री जी आप क्षेत्रवासियों के धैर्य एवं संयम की परीक्षा क्यूँ ले रहे हैं..?आपसे अनेकों बार सम्पर्क कर निवेदन किया जा चुका है,विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत,क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना दास महंत,सविप्रा उपाध्यक्ष(राज्यमंत्री)श्री गुलाब कमरो, विधायक डॉ.विनय जायसवाल एवं कलेक्टर कोरिया सहित समस्त रेलवे के उच्चाधिकारियों के माध्यम से आप तक बार-बार गुहार लगाई गई है, विधानसभा-सत्र में मुद्दा पहुँचाया गया,लेकिन अब तक परिणाम शून्य है। पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सविनय आग्रह किया है कि अब और देरी किये बिना छत्तीसगढ़ शासन के हिस्से का पचास प्रतिशत 241.50 करोड़ रूपये अविलम्ब रिलीज़ करें,ताकि चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना को फलीभूत करने हेतु मार्ग प्रशस्त हो सके। 25 अगस्त 2020 - ये वो तारीख है जब एक शख्स नें मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को संभाग मुख्यालय सरगुजा और प्रदेश की राजधानी रायपुर से रेल मार्ग से सीधे जोड़ने की पहल का  संकल्प लिया था । पेशे से अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल जी नें अंबिकापुर से दुर्ग और अंबिकापुर से जबलपुर चलने वाली ट्रेन को नागपुर हाल्ट से पाराडोल की करीब 8 किमीकी परियोजना को पूर्ण करने राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से का अनुदान दिये जाने का आव्हान किया है और इसके लिये वे एक साल से लगातार घंटानाद कर रहे हैं पर अब तक इसकी कोई सुनवाई नही हुई है । रेल म॔त्री, पूर्व मुख्यमंत्री डारमन सिंह , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , DRM बिलासपुर आदि से संवाद करके फंड रिलीज करने का अनुरोध किया सभी से आश्वासन मिला पर आपूर्ति नही हुई ।  

3 बार बघेल जी से स्वयं मुलाकात करके अनुरोध किया 21 अगस्त की आभार यात्रा कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ निवासी हरजीत छाबड़ा नें भी खुले मंच से हजारों की भीड़ के बीच उक्त राशि को रिलीज करने की गुजारिश की है पर अब तक मामला ठंडे बस्ते में है । ठंडी , गर्मी , बरसात , कोरोना , लाकडाउन, लाचारी बीमारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी अपने घंटानाद के संकल्प को पूरा करने वाले कर्मठ योद्धा विजय प्रकाश पटेल को अपने ऑदोलन के एक वर्ष पूर्ण करने पर कोटिशः बधाई , सादर साधुवाद !


Share on Google Plus

1 comments:

  1. Keep in mind that there will be a processing period between your withdrawal and the moment the funds hit your checking account. Despite working continually to ensure our website is as secure as possible, there are generally technical issues which may pop up. If you occur to run into an issue or want 1xbet korea assistance on any other subject, such because the phrases in our Terms and Conditions, for instance, have the ability to|you presumably can} all the time attain out. Yes, even if you want to|if you want to} ask a question, our buyer assist team is on the market to reply your queries. In addition, the video games on our website have been bought by respected suppliers.

    ReplyDelete