Your Ad Here!

कलेक्टर महोदय को यादव समाज ने सौपा ज्ञापन... कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस, मदिरा दुकानो को बंद कराने की मांग

कलेक्टर महोदय को यादव समाज ने सौपा ज्ञापन... कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस, मदिरा दुकानो को बंद कराने की मांग 


सूरजपुर||  सर्व यादव समाज छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु के निर्देशानुसार सूरजपुर जिला अध्यक्ष श्री रमाशंकर यादव के नेतृत्व मे कृष्ण जन्माष्टमी को प्रदेश मे मांस मदिरा दुकानो को बंद कराने के संबंध मे कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गयाविदित हो छग ही नही पूरे देश मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम - धाम से मनाया जाता है, जगह जगह पर दही लूट , मटकी फोड प्रतियोगिताओं के साथ विभिन्न झाँकियाँ निकाली जाती है, मांस मदिरा दुकान खुले रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पर्व को दूषित करने का प्रयास किया जाता है, कुछ स्थानो पर अप्रिय घटनाए भी हो जाती हैं, इस धार्मिक पर्व को सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु मांस मदिरा दुकानो को बंद कराना अति आवश्यक है

इस संबंध मे सर्व यादव समाज द्वारा आज प्रदेश के सभी जिले के साथ सूरजपुर यादव समाज द्वारा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गयाइस अवसर पर रमाशंकर यादव जिलाध्यक्ष सर्वयादव समाज सूरजपुर, शिवबालक राम यादव जनपद उपाध्यक्ष ओडगी, आशीष यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत बिश्रामपुर, राजेश यादव संरक्षक, दुर्गा यादव कोषाध्यक्ष, पारस राम यादव संरक्षक भैयाथान, कुंजलाल यादव ब्लाॅक अध्यक्ष ओडगी, भोरेलाल यादव उपाध्यक्ष ओडगी, राजेन्द्र यादव अध्यक्ष कृष्ण वाहिनी ओडगी, सुग्रीव यादव, मनोज यादव भैयाथान, कृष्ण कुमार यादव , राकेश यादव, अजय यादव, दिलीप यादव, राकेश यादव, राजकिशोर चौधरी, नेतलाल यादव, उपेन्द्र यादव युवा जिला उपाध्यक्ष , उत्तम यादव, चंदन यादव , सौरभ यादव , अजीत यादव, पिन्टू यादव, छोटेलाल यादव, अवनीश यादव, आदि काफी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहे,


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment