Your Ad Here!

घुघरा में लगा... जाति प्रमाण पत्र शिविर...

घुघरा में लगा... जाति प्रमाण पत्र शिविर... 

सोनहत।। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो एवं कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार बुधवार को घुघरा स्कूल प्रांगण पर सामाजिक प्रास्थिति प्रमाणीकरण एव क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे जाती प्रमाण पत्र के लिए लगभग 75 आवेदन आये शिविर में आस पास के ग्रामो के स्कूली विद्यार्थियों के पालक एवँ क्षेत्र के सम्माननीय जन प्रतिनिधिगण शामिल हुए.आवेदन पत्र विभाग द्वारा निशुल्क, उपलब्ध कराया गया शिविर में एसडीएम प्रशांत कुशवाहा,सीईओ आर एस सेंगर राजस्व विभाग के मैदानी अमला, ट्राईवल विभाग के मैदानी अमला, ग्राम पंचायत सचिव, BEO एवं शिक्षकगण शामिल रहे. । शिविर में जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी, विधायक प्रतिनिधि द्वय अविनाश पाठक राजन पाण्डेय,सांसद प्रतिनिधि अनित दुबे लव प्रताप सिंह एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुन निराकरण कराने पहल किया गया शिविर के दौरान कई हितग्राहियों को मौके पर आय जाती व निवास प्रमाण पत्र वितरित किया


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment