Your Ad Here!

महिला शिक्षिका को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला आरोपी पति हुआ गिरफ्तार...

महिला शिक्षिका को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला आरोपी पति हुआ गिरफ्तार...

जनकपुर || विकासखंड भरतपुर के थाना क्षेत्र जनकपुर में शिक्षिका को प्रताड़ित करने एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह कर जनकपुर के खालेपारा में किराए के मकान में रहती थी जहां उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनकपुर थाने में मर्ग क्रमांक 26/21 धारा 174 जा.फौ. मृतिका झरोखा वैष्णव उम्र 29 वर्ष सा. चिरमिरी छोटी बाजार जिला कोरिया छत्तीसगढ़ हा.मु. जनकपुर, थाना जनकपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ घटना दिनांक 23/06/2021 के 12:00 से दोपहर 1:00 के बीच में मृतिका अपने घर के कमरे में लगे पंखे मैं अपने दुपट्टा से गले में वह पंखा में फंदा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जहां मृतिका शिक्षक वर्ग 3 में मरखोही प्राथमिक शाला में नौकरी करती थी।मृतिका का विवाह वर्ष 2011 में आरोपी सय्यद सरोज अली के साथ कोर्ट मैरिज की थी जिससे इनका 8 साल का बच्चा सैयद फरहान है।मृतिका का पिछले वर्ष 2020 में लॉकडाउन के समय मृतिका के स्वयं स्कूटी से गिरने से गंभीर चोटे आई थी। जिसके बाद मृतका के पैर व हाथ में राड डाला हुआ था। तब से मृतिका को आरोपी उसके चरित्र संका कर काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिनांक 22 जून 2021 को शाम करीब 4:00 बजे स्कूटी व बच्चे को जनकपुर से लेकर चिरमिरी चला गया था, आरोपी पति लगातार मृतिका को मानसिक परेशान करता रहा, जिसके कारण मृतिका दिनांक 23 जून 2021 को करीब 1:00 बजे दोपहर घर के कमरे में पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संपूर्ण मर्ग जांच से पीएम रिपोर्ट से मृतिका के मृत्यु आरोपी द्वारा मारपीट करने से धारा 306 भादवि का पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।जहां जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी सय्यद सरोज अली उर्फ मोनू पिता सय्यद मुस्किल अली उम्र 30 वर्ष को चिरमिरी छोटी बाजार थाना चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दिनांक 3 अगस्त 2021 को 2:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल गायकवाड, सउनि चित्र बहोर यादव,सउनि एल सी कश्यप, प्रधान आरक्षक बालकृष्ण राजवाड़े, आरक्षक ओमप्रकाश राजवाड़े, आरक्षक विनोद कुमार टोप्पो, विजय राजवाड़े, गुलाल राजवाड़े, जयकुमार निकुंज और मनोज चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment