SBI की हल्दीबाड़ी शाखा अगर जल्द चालू नही हुई तो होगा उग्र आंदोलन- जैन... 30 हजार खाताधारक हो रहे परेशान…
युवा नेता शिवांश जैन ने हल्दीबाड़ी बैंक मैनेजर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हल्दीबाड़ी शाखा को व्यापार संघ के सदस्यों के साथ जाकर प्रारंभ करने के लिए अल्टीमेटम दिया है। शिवांश जैन ने कड़े शब्दों में कहा अगर बैंक हल्दीबाड़ी में प्रारंभ नहीं किया गया तो किया जाएगा उग्र आंदोलन और सारी जिम्मेदारी एसबीआई प्रबंधन की होगी। विदित हो कि विगत 5 माह से भूस्खलन के बाद 30000 खाताधारक बैंक के अन्यत्र शिफ्ट होने से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, बारिश के समय उन्हें आने जाने में भी दिक्कत होती है बुजुर्ग वर्ग व्यापारी वर्ग और आम जनता हल्दीबाड़ी में जल्द से जल्द बैंक स्थानातरित कराना चाहते हैं परंतु एसईसीएल और बैंक के विलंब के कारण या प्रक्रिया लेट हो रहा है जिससे जनता परेशान हो रही है अगर जल्दी बैंक से अपनी हुआ तो बैंक के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान साथ विजय मेघानी, मनीष सोबती, संजय जैन, नौशाद, लकी पाराशर, नितिन सिंह मौजूद
रहे।
0 comments:
Post a Comment