हरिजन जाति की बोलकर मंदिर से साध्वी को भगाने किया जा रहा
प्रयास...शिकायत दर्ज पुलिस कर रही जाँच
कोरिया जिला अंतर्गत ग्राम ढूलकू का एक मामला प्रकाश में
आया है | जहां जातिवाद को लेकर धार्मिक स्थल गंगाधाम के निर्माता तथा पुजारी देव
शरण सहित साध्वी लक्ष्मनिया को हरिजन जाति की महिला बोल - बोल कर उसे पूजा-पाठ
करने में रुकावट पैदा कर आपत्ति जताते हुए उक्त ग्राम के बालकरन,अश्मेक कुमार,
चंद्र प्रताप ,मनमोहन सिंह, रामसुंदर ,विजेंद्र सिंह ,शिव कुमार, नारायण, आमिर साय
,कमलेश ,सूरज लाल, छोटे लाल ,छतरसाय , नंदलाल के द्वारा उक्त दोनों पीड़ितों को
गाली - गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में उक्त दोनों के द्वारा
दिनांक 23/3 /2021 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में उक्त
मामले पर कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज कराई गई है | उक्त प्रकरण पर पुलिस द्वारा
विवेचना भी की जा रही है | उक्त दोनों पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को
जानकारी देकर बताया कि ग्राम पंचायत ढूलकू अंतर्गत गंगा धाम में देवी - देवताओं के
तपना के आधार पर देवशरण पुजारी तथा उक्त साध्वी लक्ष्मनिया के साथ मिलकर अपने
स्वयं का धन लगाकर उसी स्थान पर भगवान शंकर और दुर्गा जी व हनुमान जी, मां शारदा
माता, गंगा मैया की स्थापना की गई है | जिसकी पूजा पाठ करने ही स्थानीय लोगों के
साथ-साथ दूरदराज तक के लोग भी आते हैं | लेकिन उक्त साध्वी लक्ष्मनिया को हरिजन
महिला बोल - बोलकर एवं गंदी - गंदी गालियां देकर उसे मंदिर से भगा देने पुरजोर
प्रयास किया जा रहा है | तथा इसके अतिरिक्त उक्त लोगों द्वारा यह भी बोला जाता है
कि लक्ष्मनिया हरिजन जाति की है जिस कारण स्थापित किये गये देवी - देवताये भी छूत
की श्रेणी में आ गए हैं | जबकि लक्ष्मनिया एक साध्वी भक्त है | जो कई वर्षों से
उक्त मंदिर की देख - रेख में अपना जीवन न्यौछावर कर रही है | इस प्रकार से उक्त
लोगों द्वारा उक्त साध्वी लक्ष्मनिया को हरिजन
जाति की महिला बोलकर उस पर कई तरह के लांछन लगा काफी प्रताड़ित किया जा रहा है | उक्त
मामले की मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment