SECL कें. चि. मनेंद्रगढ़ में काम कर रहे 10 बाप की औलाद...लगा रहे कंपनी को करोड़ो का चूना RTI के तहत जानकारी देने से करते है इंकार
हम आपको बता दें कि SECL हसदेव क्षेत्र के केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ में SECL के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से 2 ऐसे फर्जी कर्मचारी है | जिनके एक नही 10 -10 बाप है ? ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है,कारण कि जब कभी किसी फर्जी कर्मचारी का फर्जीवाड़ा उजागर करने हेतु RTI के तहत जानकारी मांगी जाती है उक्त दौरान RTI आवेदन विभाग में पहुंचते ही भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की मानों लाटरी खुल जाती है | जो उक्त फर्जी से तत्काल सांठ - गांठ कर उसे बचाने एक आवेदन लिखवा कर आवेदक को दे दिया जाता है | यह कथन कर कि उक्त व्यक्ति ने अपने विषय में जानकारी देने से मना किया है | का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं | जबकि किसी ईमानदार अधिकारी को उक्त प्रकरण की हकीकत जानने हेतु सर्वप्रथम उक्त कर्मचारी की भर्ती प्रक्रिया सहित उसके सर्विस रिकॉर्ड की भी बारीकी से जांच कर उक्त भ्रष्टाचार का खुलासा मीडिया के सामने करना चाहिए | ताकि अन्य फर्जियों को करारा सबक मिल सके | लेकिन ऐसा न करके उक्त फर्जी को सपोर्ट करते हुए SECL कंपनी को करोड़ों का चूना लगाते हुए अंत में बिना जांच छानबीन किए ही ऐसे फर्जीयों को रिटायर भी करा दिए जाने से बाज नहीं आने वाले उक्त भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों को शायद अब जनता के जूतों का इंतजार है | उक्त वजह से SECL कंपनी को फर्जीवाड़ा के तहत करोड़ों का चूना लगाते हुए अपनी पोल खुलने की डर से अपने विषय में जानकारी न देने वाले उक्त हरामखोर व्यक्ति को एक बाप की नहीं 10 बाप की औलाद कहना पड़ रहा है ? कारण कि यदि उक्त व्यक्ति एक बाप की औलाद होता तो बेहिचक अपने विषय में जानकारी देने से हरगिज़ इंकार न करता | लेकिन उक्त व्यक्ति ने तो बेशर्मी की हद को भी पार कर दिया है | अगले समाचार में उक्त फर्जी का नाम पता सहित उजागर किया जायेगा |
- सिरिल दास - प्रधान संपादक की कलम से
0 comments:
Post a Comment