Your Ad Here!

सट्टा-पट्टी काटते आरोपी हुआ गिरफ्तार... 6200/- रुपये व मोबाइल सहित डाट पेन जप्त,राजनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

सट्टा-पट्टी काटते आरोपी हुआ गिरफ्तार... 6200/- रुपये व मोबाइल सहित डाट पेन जप्त,राजनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

म.प्र. के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टे के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उक्त मामला इस प्रकार है की दिनांक 03/02/2021 को मुखबिर द्वारा पुलिस को सुचना मिली की भगत सिंह चौक राजनगर में रवि अग्रहरी नामक व्यक्ति जो रुपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा की पर्ची पर सट्टे का अंक  लिखकर सट्टा खेला रहा है | उक्त सुचना पर तत्काल मौके पर हमराह स्टाफ स०उ०नि० रविकांत शर्मा प्र. आर. विपिन बिहारी तथा शासकीय वाहन चालक आर. रिंकू गोले सहित दबिश देकर उक्त सट्टा का खेल  खिला रहे रवि अग्रहरी आ० श्याम नारायण अग्रहरी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी भगत सिंह चौक राजनगर को उसके फल की दुकान में सट्टे के पर्ची में अंक लिखकर पर्ची काटते हुए मौके पर ही उसे पकड़कर उसके कब्जे से सट्टा की नगदी रकम 6200/- रुपये सहित अंक लिखे सट्टा पर्ची एक डाट पेन व एक मोबाइल को गवाह जालेंद्र गुप्ता और ब्रिजनंदन सेन के समक्ष जप्त कर उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध घटित करना प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर उक्त आरोपी रवि अग्रहरी को दिनांक 03/02/2021 को दोपहर 2 बजे विधिवत गिरफ्तार करने के पश्चात् जमानतीय होने से जमानतदार जालेंद्र गुप्ता आ० उत्तम प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी शांति नगर के जमानत पर 5000 रुपये तथा उतने ही राशि के स्वंय मुचलके पर उक्त आरोपी को छोड़ कर उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध 4(क) सट्टा एक्ट कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया है | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही  थाना प्रभारी स०उ०नि० रविकांत शर्मा प्र. आर. विपिन बिहारी तथा शासकीय वाहन चालक आर. रिंकू गोले की सराहनीय भूमिका रही |

 

  •  वीरेन्द्र कुमार गुप्ता -हसदेव क्षेत्र रिपोर्टर 

 

 

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment