Your Ad Here!

360 बोरी अवैध धान सहित एक ट्रक जप्त... भरतपुर तहसीलदार और जनकपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही...

360 बोरी अवैध धान सहित एक ट्रक जप्त... भरतपुर तहसीलदार और जनकपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही...


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट    

कोरिया जिला के भरतपुर के माडीसरई का मामला जहां बीती रात तहसीलदार भरतपुर और पुलिस की टीम ने धान की अफरा-तफरी करते जो किसी किसान के घर से ट्रक में लोड हो रहा था बताया जा रहा है कि समिति प्रबंधक और राइस मिलर की मिलीभगत से एक किसान के घर से लोड हो रहा था धान।जहां ट्रक में लोड 360 बोरी धान सहित ट्रक को भी किया जप्त। ट्रक का नंबर CG 16 CG 6991 है। इस मामले में तहसीलदार भरतपुर का कहना है कि हमने यहां से कार्रवाई करके जिला कार्यालय के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई जिला कार्यालय से की जाएगी।

इस मामले में जो हमने ट्रक के ड्राइवर रघुराज सिंह से बात की तो उसने बताया कि मैं मनेंद्रगढ़ से जनकपुर के लिए आया और रात भर माडीसरइ सरकारी समिति मे रुका। कुछ बोरिया धान माडीसरई सरकारी समिति से भरा उसके बाद मुझे बोला गया कि धान दूसरे जगह से लोड करना है। तो ड्राइवर ट्रक लेकर दूसरी जगह चला गया, जहां पर जाहिर सी बात है कि धान की अफरा-तफरी ही हो रही थी क्योंकि धान किसान के यहां से लोड हो रहा था।जिसके कुछ समय बाद ही तहसीलदार भरतपुर और जनकपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को जनकपुर थाने में खड़ा करवाया जिस पर लदे 360 बोरी धान को भी जप्त किया।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment