Your Ad Here!

दोहरे हत्याकांड का आरोपी महज 72 घंटे में हुआ गिरफ्तार...पोड़ी व चिरमिरी थाना सयुक्त टीम ने किया पर्दाफाश

दोहरे हत्याकांड का आरोपी महज 72 घंटे में हुआ गिरफ्तार...पोड़ी व चिरमिरी थाना सयुक्त टीम ने किया पर्दाफाश

कोरिया जिला अंतर्गत पोंडी थाना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला जहां दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए महज 72 घंटे में उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में पोंड़ी पुलिस ने  बड़ी सफलता हासिल की  है हम आपको बता दे की दिनांक 28-29/1/2021 के दरमियान रात्रि कालीन मोहन कॉलोनी चिरमिरी निवासी रतन बाई उर्फ लंगडी बसोर उम्र करीब 55 वर्ष को किसी अज्ञात बदमाश के द्वारा उसके घर में सोते समय सिर पर प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या कारित किया गया था, के पश्चात् प्रार्थी हेत राम बसोर की रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 31/ 2021 धारा 302 भा.द.वि पंजीबद्ध कर थाना चिरमिरी प्रभारी अश्वनी सिंह के द्वारा उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही थी की दिनांक 1/2/2021 को  यात्री प्रतीक्षालय पोडी में एक  विछिप्त महिला उम्र करीब 50 वर्ष मृत हालत में पाई गई जिसके सर में चोट होकर  खून बह रहा था, उक्त प्रकरण में मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट के आधार पर सिर  पर आई चोट से हत्या की  प्रकृति पाए जाने से अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना पोडी अपराध क्रमांक 23/ 2021 धारा 302 भादवी पंजीबद्ध किया गया लगातार तीन दिनों के अंतराल में हुई दो हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह द्वारा सीएसपी चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना  चिरमिरी तथा थाना पोड़ी  के थाना प्रभारी अश्वनी सिंह एवं अनिल साहू सहित संयुक्त टीम गठित कर बड़ी तत्परता से उक्त अंधे कत्ल के सुराग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया,  के पश्चात् उक्त गठित टीम के द्वारा 2 दिनों के अर्थक प्रयास से उक्त डबल मर्डर करने वाले व्यक्ति को आखिर ढूंढ निकालने में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है । उक्त पुलिस की गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त संदेही संतोष पनिका पिता सोनसाय पनिका उम्र करीब 30 वर्ष निवासी 44 नंबर दफाई पोड़ी को  पुलिस ने  हिरासत में लेकर बड़ी सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त दोनों हत्या में अपराध करना स्वीकार कर उक्त हत्या के संबंध में कथन कर बताया की दिनांक 28- 29/ 1/ 2021 के दरमियान रात मोहन कॉलोनी में उक्त बेवा रतना बाई उर्फ लंगडी बसोर उम्र करीब 55 वर्ष के घर चोरी की नियत से घुसा था, इसी बीच उक्त रतना बाई उठ गई और चिल्लाने लगी तब उक्त आरोपी के द्वारा हाथ में लिए हुए लोहे की रॉड से रतना बाई के सिर में प्राण घातक वार कर उसे चोट पहुंचाया उक्त वजह से उसकी मृत्यु हो गई के पश्चात् उक्त आरोपी द्वारा कमरे में रखे पेटी से एक जोड़ी चादी का पायल, मोबाइल एवं 70 रूपये चिल्लर चोरी करना कबूल किया।इसी प्रकार दिनांक 1/ 1/ 2021 को  यात्री प्रतीक्षालय पोडी में विक्षिप्त महिला शीतल शर्मा उम्र करीब 50 वर्ष की भी हत्या कारित करना उक्त आरोपी संतोष पनिका ने स्वीकार कर लिया |  उक्त विछिप्त महिला के पास से भी उक्त घटना की रात्रि उसके घर में भी चोरी की नियत से घुसना तथा विरोध करने व चिल्लाने पर उक्त आरोपी द्वारा पत्थर उठा कर उसे भी मारकर उसकी हत्या कर चोरी में ₹2 रुपये का नोट मिलना कबूल किया। उक्त आरोपी संतोष पनिका जो आदतन चोर है।के पश्चात् थाना चिरमिरी व पोड़ी  पुलिस द्वारा उक्त आरोपी संतोष पनिका के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड एवं पत्थर बरामद कर लिया गया है तथा चोरी के उक्त सामान चांदी का पायल जिसकी कीमत करीब ₹4000 रुपये व एक मोबाइल जिसकी कीमत करीब 1500 रुपए तथा उक्त आरोपी के खून लगे कपड़े को बरामद कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय चिरमिरी में पेश कर दिया गया है तथा चिरमिरी क्षेत्र में लगातार हुए उक्त दोहरे हत्याकांड को थाना चिरमिरी एवं थाना पोड़ी पुलिस की गठित टीम द्वारा बड़ी तत्परता व सतर्कता से कार्यवाही करते हुए 72 घंटे के अंदर उक्त दोहरे हत्या का पर्दाफाश करने में उक्त गठित टीम में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह ,अनिल साहू थाना प्रभारी पोड़ी ,उप निरीक्षक संदीप सिंह स.उ.नि राकेश शर्मा स. उ. नि  विनय तिवारी प्र.आर धीरेंद्र सिंह, समरीत मरावी, आर , धर्मेंद्र पटेल, रामलाल ,भरत जायसवाल, आनंद लाकड़ा, रियाज खान, बाबूलाल, चंद्रसेन ठाकुर, यशवंत सिंह  , विनोद तिवारी, प्रभात गिरी, पहलवान सिंह, जितेंद्र खांडेकर, दिनेश उइके, सुशील भगत, हेमंत मिंज, एनसीओ अजय दुबे व सैनिक रामजी गुप्ता की सराहनीय भूमिका रहा |

 

 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया

 

 

 

 

 

 

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment