Your Ad Here!

40 नग मवेशियों सहित 1 आरोपी गिरफ्तार 4 आरोपी फरार...डिंडो चौकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

40 नग मवेशियों सहित 1 आरोपी गिरफ्तार 4 आरोपी फरार...डिंडो चौकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

बलरामपुर जिला थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडो चौकी पुलिस ने 40 नग गाय बैल ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है हम आपको बता दे की सरगुजा रेंज के तेजतर्रार आईजी व बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये  गये है उक्त निर्देश के परिपालन में मुखबिर की सूचना पर डिंडो चौकी प्रभारी आर.एन. पटेल सहित स्टाफ द्वारा बड़ी गर्मजोशी के तहत घेराबंदी कर 40 नग गाय बैल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जानकारी के अनुसार तसव्वर अंसारी , रहीम अंसारी, रज्जाक अंसारी, इदरीश, उमेश भुईयां उक्त सभी निवासी ग्राम ओरंगा थाना रामचंद्रपुर के हैं जिनके द्वारा 2 फरवरी 2021 की  रात में जंगल के रास्ते से उक्त मवेशियों को बूचड़खाना झारखंड दौड़ाते हुए ले जा रहे थे की उक्त दौरान ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत पुलिस ने घेराबंदी कर 40 नग गाय बैल सहित एक आरोपी तसव्वर अंसारी को पकड़ने में सफलता हासिल की है वही बाकि आरोपी जो अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये ।उक्त  फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है। इस प्रकार की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से गौ तस्करों में बड़ा हड़कंप मच गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में डिंडो चौकी प्रभारी आर. एन. पटेल सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment