Your Ad Here!

आबकारी पुलिस की मिली भगत से वार्ड न० 2 में...अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम ही नही ले रहा,जिम्मेदार कौन ?

आबकारी पुलिस की मिली भगत से वार्ड न० 2 में...अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम ही नही ले रहा,जिम्मेदार कौन ?

कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ वार्ड न० 2 में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम ही नही ले रहा है | सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग की मिली भगत से उक्त वार्ड में कुछ महिलाओं द्वारा ही महुआ शराब की बड़े धडल्ले से बिक्री की जा रही है | उक्त वजह से वहा का माहौल बिगड़ चूका है कारण की सुबह होते ही उक्त वार्ड में शराबियों का तांता देर रात तक लगा रहता है | वही  नई  जनरेशन  भी  उक्त नशे के गर्त  में समाते  जा रहे है इसके अतिरिक्त  उक्त मार्ग  से आवागमन करने वाले नागरिको से  शराबियो द्वारा बेवजह का बखेड़ा भी खड़ा  किया जाता है  | सूत्र  यह भी बताते  है  की  उक्त अवैध शराब के संबंध में शिकायत होने पर दिखावा मात्र के लिए आबकारी अमला द्वारा केवल 2-3 लीटर महुआ शराब का ही  प्रकरण बना कागजों में खानापूर्ति कर उक्त मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है | कभी भी उक्त अवैध महुआ शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नही की जाती | और तो और  उक्त वार्ड  में  राशन  की तरह  उधारी  में महुआ शराब  भी बड़ी आसानी  से महीने भर के लिए मिल जाती है  कुछ तथा कथिक रेल कर्मचारियो के उधारी का खाता भी खुल चुका है |जबकि उक्त वार्ड के जनप्रतिनिधि को उक्त अवैध शराब के कारोबार को बंद कराकर उक्त महिलओं को कोई दूसरा रोजगार दिलाना चाहिये लेकिन उक्त दिशा में कोई सार्थक कदम न उठाकर बोट बैंक के चलते चुप्पी साधे मुक्दर्शी बने बैठे है | यह भी बताया जाता है की यदि कोई जिम्मेदार नागरिक उक्त अवैध शराब के संबंध में शिकायत करने की बात करता है तो उक्त अवैध शराब की बिक्री कर रही महिलाओं द्वारा उक्त नागरिक को महिला केस में फंसाने की धमकी देकर तत्काल अपने किसी पुलिस मित्र को फ़ोन कर उक्त नागरिक का नाम बता सूचित कर देती है के पश्चात् उक्त पुलिस मित्र द्वारा उक्त नागरिक को किसी अपराध में संलिप्त कर देने की धमकी देकर डराया धमकाया भी जाता है उक्त वजह से भयभीत होकर किसी नागरिक की उक्त अवैध शराब के संबंध में शिकायत करने की हिम्मत  ही नही होती है |

 

  • राजू मिश्रा - नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment