प्रधानपाठक को छात्रों से अभद्र बर्ताव करना पड़ा महँगा...छात्रों ने की शिकायत हुआ निलंबित,शिक्षा अमलो में मचा हडकंप
रायगढ जिला के बनखेता शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक द्वारा उक्त शाला के छात्राओं के साथ अभद्र बर्ताव करने का मामला प्रकाश में आया है | जानकारी के अनुसार उक्त शाला के प्रधानपाठक के उक्त गलत बर्ताव
से तंग आ छात्राओं द्वारा उक्त प्रधान
पाठक शशिकांत गुप्ता के विरुद्ध शिकायत की गई थी | के पश्चात् उक्त शिकायत को
गंभीरतापूर्वक लेते हुए उक्त प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता के विरुद्ध विभागीय जांच किये जाने पर उक्त शिकायत सही पाए जाने
से उक्त प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता को उक्त रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य ने तत्काल निलंबन आदेश जारी कर उक्त प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता को प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही से पूरे शिक्षा अमलो में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment