Your Ad Here!

महिला को टोनही बोल किया मारपीट... 12 घंटे के अंदर आरोपी हुआ गिरफ्तार

महिला को टोनही बोल किया मारपीट... 12 घंटे के अंदर आरोपी हुआ गिरफ्तार

कोरिया जिला अंतर्गत थाना खडगवा क्षेत्र का मामला सामने आया है जहां प्रार्थीया नारियर बाई  पत्नी शिवरतन जाति गोड़ निवासी इनदरपुर ने थाना खडगव़ा में सूर्य प्रकाश  उर्फ बोदरा डांडिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि उक्त आरोपी सूर्य प्रकाश उर्फ़ बोदरा डांडिया ने उसके घर के पास आकर गाली गलौज करते हुए बोलने लगा कि तुम टोनही हो , जादू टोना कराती हो, उक्त वजह से हम लोग का  पूरा परिवार बीमार रहता है। इस प्रकार की बात कर उक्त प्रार्थीया नारियर बाई के साथ हाथ- मुक्का से मारपीट किया है। तथा उक्त प्रार्थीया नारियर बाई ने यह भी बताई की उक्त सूर्य प्रकाश उर्फ बोदरा डांडिया के द्वारा उक्त प्रार्थीया नारियर बाई के ऊपर टोना-जादू कराती हो ,टोनही हो यह आरोप लगाकर उसके साथ विगत 6-7 माह पूर्व में भी मारपीट किया गया था | एवं उक्त प्रार्थीया नारियर बाई की रिपोर्ट पर थाना खडगव़ा में अपराध क्रमांक 29/ 2021 धारा 294, 323 भा.द.वि व छ.ग. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5 कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया। के पश्चात् पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह  के नेतृत्व में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी सूर्य प्रकाश उर्फ़ बोदरा डांडिया को तत्काल 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि अमर जायसवाल, आरक्षक मनोज सुनहरे, विपेंद्र सिंह, इलियास कुजूर की सराहनीय भूमिका थी ।

 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment