Your Ad Here!

चोरी की 3 घटना को दिए अंजाम ... 12000 रुपये सहित 2 आरोपी गिरफ्तार पटना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

चोरी की 3 घटना को दिए अंजाम ... 12000 रुपये सहित 2आरोपी  गिरफ्तार ,पटना  पुलिस की ताबड़तोड़  कार्यवाही 

कोरिया जिला के थाना पटना  क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का खुलासा करते हुए उक्त चोरी के सामान सहित उक्त चोरों को बड़ी सक्रियता से गिरफ्तार कर लिया गया  तथा उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं मुख्यालय पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए उक्त थाना पटना क्षेत्र में घटित उक्त चोरी के अपराधों में संलिप्त उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करने में पटना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है |उक्त चोरी का मामला इस प्रकार है की थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 26/02/2020 से 27/02/2020 के दरमियान रात्रि कालीन ग्राम परसा पारा में मकान का दरवाजा तोड़कर नगदी 15000रुपये एवं चांदी का सिक्का चोरी कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी सुशील कुमार शुक्ला ने दिनांक 27/02/2020 को दर्ज कराया था | उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 47/ 2020 धारा 457, 380 ता.हि कायम कर उक्त प्रकरण की  विवेचना की जा रही थी उक्त दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम जमगहना के विधि विवादित से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार कर घटना में प्राप्त नगदी रकम को खर्च कर डालना बताया तथा चांदी का सिक्का को छुपाकर रखना बताया  के पश्चात् उक्त चाँदी के सिक्के को  बरामद करा जप्त कर विधि विवादित को गिरफ्तार कर विविधत  कार्यवाही करने में  पटना पुलिस को सफलता प्राप्त  हुई है । इसी प्रकार घटना दिनांक 10 /11/2020 के  दरमियान रात ग्राम कुडेली में एकजाइ  बनी चार दुकानों में ताला तोड़कर उक्त दुकान  के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा  4 बंडल  विधुत तार एवं चिल्लर पैसा तथा 50 रुपये के नोट  व फर्नीचर का सामान जुमला 20,000 रुपये का लगभग  उक्त समान एवं नगदी चोरी  हो जाने की रिपोर्ट  प्रार्थी रामप्रसाद  आ ० स्व- रामस्वरूप साहू द्वारा किए जाने पर अपराध क्रमांक 266/ 2020 धारा 457 , 380 ता.हि कायम कर विवेचना में लिया गया था जो मुखबीर से प्राप्त सूचना पर  उक्त संदेही संजय सिंह  और चंद्रभान सिंह एवं दो अन्य विधि विवादितो से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार  करते हुए बताये की  उक्त फर्नीचर के सामान को वहीं पर पैसे की तलाश में तितर-बितर कर नगदी एवं  विधुत तार का बंडल चोरी करना  कबूल  किये जो हिस्से  में मिले नगदी रकम  को खर्च कर डालना बताएं  तथा एक -एक बंडल चोरी किया हुआ  विधुत तार को उक्त आरोपियों के पास  से बरामद कर  जप्त  किये  एवं विविधत   उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर विविधत कार्यवाही की गई।  इसी प्रकार घटना दिनांक 5 एवं 6/2/2021 के दरमियान रात जमगहना बाजार पारा में मकान निर्माण के लिए रखा गया 2 क्विंटल लोहे का सरिया कीमत लगभग 12000 रुपये  का चोरी  होने की रिपोर्ट प्रार्थी एस. एस एहसानुलहक द्वारा किए जाने पर अपराध क्रमांक 38/20210 धारा 379 ता.हि कायम कर  उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया  था | जिसमें प्रार्थी ने  उक्त संदेही संजय सिंह  और चंद्रभान सिंह एवं दो अन्य विधि विवादित के ऊपर संदेश  जाहिर  किया था  के पश्चात्  उक्त  संदेहियो  से पूछताछ  करने पर  उक्त   आरोपी संजय सिंह  और चंद्रभान सिंह  ने अपराध  करना स्वीकार  कर लिए  तब  उक्त आरोपियों  के पास से 2 क्विंटल सरिया( छड़)  जिसकी कीमत  करीब 12000 रुपये को बरामद करा विविधत जप्त कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में  फिर  से पटना पुलिस को बड़ी सफलता  मिली है  वही  पटना पुलिस  ने बड़ी तेज फुर्ती  दिखाते हुए इस प्रकार उक्त चोरी की घटना के महज चंद घंटों में ही उक्त चोरी का  खुलासा करते हुए पूर्व में भी हुई चोरी की घटना का खुलासा करने में  बड़ी सफलता प्राप्त की है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी, सा.उ.नि ओम प्रकाश दुबे, सा.उ.नि लवांग सिंह , आरक्षक अंबुज सिंह, गोपाल यादव, राजेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।


  •  यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ  की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment