8 किलो नशीले मादक पदार्थ गांजा सहित 2 आरोपी गिरफ्तार,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप
जशपुर जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर दिनांक 7 /02/2021 को ग्राम शिवपुर में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 2 व्यक्ति नशीले मादक प्रदार्थ गांजा बेचने के चक्कर में घूम रहे है | उक्त मुखबिर द्वारा दिए गये सुचना के अधार पर पुलिस टीम द्वारा बड़ी फुर्ती से घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपी जलेंद्र चौहान निवासी ग्राम शिवपुर और बालेश्वर चौहान निवासी ग्राम मुड़ागांव को पकड़कर उक्त दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उक्त आरोपियों के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल में रखे बोरे के अंदर रखी थैली में करीब 8 किलो गांजा पाये जाने से उक्त दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में 20"D" एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में बड़ा हडकंप मचा हुआ है | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षण संतलाल आयाम ,सहा. उपनिरीक्षक के.के. साहू .प्र. आर. नसीरूद्दीन अंसारी ,आर. परमजीत सिंह, तुलसी रात्रे , कमलेश वर्मा की बड़ी सराहनीय भूमिका थी |
0 comments:
Post a Comment