अंगूरों से भरा एक
ट्रक अनियंत्रित हो जा पलटा...बड़ी घटना टली,पुलिस कर रही जाँच
राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के गुजरा
फाटक के समीप सड़क हादसे में अंगूरों से भरा एक ट्रक के पलट जाने से कई लोग बाल-बाल बचे | जानकारी
के अनुसार मंदिर हसौद के गुजरा फाटक के समीप अंगूरों से भरा एक ट्रक जो अनियत्रित हो अचानक पलट गया। फ़िलहाल उक्त घटना प्रातः समय होने के कारण से उक्त घटना में कोई
हता-हत नही हुई उक्त घटना के पश्चात् घटनास्थल पर मंदिर
हसौद थाना की पुलिस पहुंचकर उक्त घटना की जाँच कर रही है।
0 comments:
Post a Comment