शराब दुकानदार के घटिया तौर तरीके से खफा...मदिरा प्रेमी ग्राहकों ने आग लगा शराब दुकान को किया भस्म,रिपोर्ट दर्ज पुलिस कर रही जाँच
महासमुंद के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शराब गोदाम में आग लगा दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है | मिली जानकारी के अनुसार उक्त शराब दुकानदार तथा मदिरा प्रेमी ग्राहकों के बीच बड़ी जमकर मारपीट हुई । बताया जा रहा है की उक्त विवाद शराब खरीदने की बात को लेकर उक्त शराब दुकानदार व मदिरा प्रेमी ग्राहकों के बीच हो जाने की वजह से ,उक्त मामला उबाल मारते हुए इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात-मुक्के चलने लगे। तथा उक्त शराब दुकानदार के गलत तौर तरीके से खफा हो उक्त मदिरा प्रेमी ग्राहकों ने आक्रोश में आकर उक्त शराब गोदाम में आग लगा दिया ,इस तरह उक्त आगजनी में उक्त गोदाम में रखी लाखों रुपये की शराब जलकर खाक हो गई । उक्त घटना के पश्चात् आबकारी अधिकारी द्वारा कोतवाली थाने में उक्त घटना की शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस द्वारा उक्त मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment