जहर सेवन कर युवक ने आत्महत्या कर जीवन लीला किया समाप्त...आत्महत्या का कारण अज्ञात,पुलिस कर रही जाँच
सूरजपुर जिला के मणिपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जहां एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया | उक्त घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक आसुतोष तिवारी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी शान्तिनगर, बिश्रामपुर जिला सूरजपुर जो रविवार को शाम अपने घर बिश्रामपुर में ही जहर खा लिया था।उक्त जानकारी मिलने के पश्चात् उक्त युवक की माँ राजकुमारी देवी द्वारा आनन-फानन में अपने पुत्र को अंबिकापुर के जीवन ज्योति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था | लेकिन उपचार के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई। किंतु उक्त युवक ने आत्महत्या किस वजह से, और क्यों किया ? उसका अभी तक खुलासा नही हुआ है |उक्त आत्महत्या का कारण अज्ञात है | उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उक्त मणिपुर पुलिस चौकी द्वारा मर्ग कायम कर उक्त युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment