Your Ad Here!

एक नाबालिग युवती के विधि विपरीत किये जा रहे विवाह की खबर पाते ही मौके पर पहुंची ...पुलिस ने समझाई दे किया बारात वापस,बना सुर्खियों में हो रही तारीफ

एक नाबालिग युवती के विधि विपरीत किये जा रहे विवाह की खबर पाते ही मौके पर पहुंची ...पुलिस ने समझाई दे किया बारात वापस,बना सुर्खियों में हो रही तारीफ  

कोरिया जिला के खड़गँवा पुलिस को दिनांक 07/02/2021 दिन रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ग्राम पंचायत  रतनपुर के  मुरमी पारा खड़गँवा निवासी राम कुमार पनिका आ० स्व० राम गढ़िया पनिका जो अपनी नाबालिग पुत्री का विवाह ग्राम पवनपुर थाना श्रीनगर जिला सूरजपुर के शिवभरोस दास के पुत्र कमलेश पनिका उम 18 वर्ष के साथ कर रहा है। उक्त सूचना पाते ही थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में प्र. आर. शैलेन्द्र कुमार रजक, आर. संदीप साय, आनंद कुरें, महिला आर.चन्द्रलेखा को मुरमीपारा भेज कर उक्त राम कुमार पनिका से उसकी पुत्री के उम्र सम्बन्धी दस्तावेज मांग किये जाने पर उक्त राम कुमार पनिका ने अपनी पुत्री की 8वी कक्षा का अंकसूची दिखाया तब उक्त राम कुमार पनिका की पुत्री के कक्षा 8 वी की अंक सूची में 14 वर्ष उम्र दर्ज होना पाया गया । के पश्चात् उक्त थाना प्रभारी विजय सिंह के आदेश पर हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार रजक दवारा वर एवं वधु पक्ष को विवाह न करने की समझाई देकर उक्त बारात पक्ष को इस प्रकार का अपराध न करने की समझाइस दी गयी एवं उक्त बरात को वापस करवाया गया । इस प्रकार पुलिस द्वारा समय पर समझाई देकर उक्त नाबालिग के विवाह  को रुकवा दिए जाने की ग्रामवासी बड़ी सराहना कर रहे है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment