Your Ad Here!

52 पत्तो के 3 नशेड़ी हुए गिरफ्तार...चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप

52 पत्तो के 3 नशेड़ी हुए गिरफ्तार...चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप

कोरिया जिला के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह जो इन दिनों एक्शन में आ जुआ तथा अवैध नशीले मादक प्रदार्थ गांजा व नशीली दवाइयों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्पूर्ण कोरिया जिला के  थानों/चौकियों को निर्देशित किया था | उक्त निर्देश के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन पर  चिरमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु सूचना तंत्र को प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करते हुए लगातार जुआ, शराब, गाजा जैसे अवैध नशीले प्रदार्थ के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही थी | तथा उक्त दौरान दिनांक 6 /02/2021 को शाम मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की  गोदरी पारा पुराने माइनस में कुछ लोगों द्वारा जुआ फड़ खेला जा रहा है | उक्त सूचना पाते ही मुखबिर की निशानदेहि स्थान पर घेराबंदी किया जाकर उक्त जुआ खेल रहे आरोपी अशांत बेहरा, अमर कुमार, देव प्रसाद निवासी गोदरीपारा चिरिमीरी को जुआ खेलते रंगे हांथो पकड़ लिया  गया | तथा उक्त आरोपियों के पास से कुल 2050/- रुपए और 52 पत्ती ताश को जप्त कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह, स.उ.नि. धनसाय पैकरा, आर.विश्वनाथ सिंह, अभिषेक द्विवेदी, दिनेश उईके, अशोक मलिक, बृजेश साय की सराहनीय भूमिका रही | इस प्रकार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |


 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment