खबर का असर... न्यूज़ लगते ही बदनामी के डर से मनेन्द्रगढ़ छोड़, भागा कोलकाता
हम आपको बता दे की छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ द्वारा मनेन्द्रगढ़ में संचालित शर्मा पैथोलॉजी का फर्जीवाड़ा उजागर कर उक्त न्यूज़ के माध्यम से दिनांक 30/01/2021 को आम नागरिकों को आगाह कराया गया था | जिसका असर 8 दिवस में ही सामने देखने को मिल रहा है कारण की सूत्रों के अनुसार अब आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी की उक्त शर्मा पैथोलॉजी का संचालक लोहित शर्मा जो मनेन्द्रगढ़ का मूल निवासी ही नही है वह कोलकाता का निवासी है | वर्तमान में न्यूज़ लगते ही बदनामी के डर से कुछ दिनों के लिए वह मुंह चुरा मनेन्द्रगढ़ से कोलकाता भाग निकला अब उक्त शर्मा पैथोलॉजी के अलावा अन्य फर्जी तरीके से मनेन्द्रगढ़ में संचालित लैबों के संचालको ने बड़ा हडकंप मचा हुआ है जो पूंजीपतियों तथा भ्रष्ट नेताओं के बलबूते फर्जी तरीके से बिना डॉ० की देख-रेख में लैब संचालित कर उक्त नर्सिंग होम एक्ट 2010 को ठेंगा दिखा जाँच रिपोर्ट बना लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते आ रहे है | उक्त फर्जी लैबों के संचालको का भी होने वाला है पर्दाफाश अब देखना ये है की उक्त फर्जी लैबों के विरुद्ध जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करते है या नही |
- राजू मिश्रा नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment