वन विभाग के 14 अधिकारी/कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से...क्षेत्र में मचा हडकंप,1 दिवस हेतु कार्यालय बंद
छत्तीसगढ़
के गरियाबंद जिला मुख्यालय में एक बार फिर कोरोना बम फूटने की बड़ी खबर सामने आई है
। जानकारी के अनुसार उक्त गरियाबंद के वन विभाग के एसडीओ सहित 14 अधिकारी
और कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | उक्त बात की पुष्टि उक्त वन विभाग
के वन मंडला अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा की गयी है | उक्त वजह से 1 दिवस हेतु वन
विभाग कार्यालय को बंद करा दिया गया | एवं उक्त वन विभाग की कॉलोनी में बाहर से
आने-जाने वाले लोगों पर बड़ी सक्त निगरानी करने के आदेश दिए गये है |
0 comments:
Post a Comment