Your Ad Here!

एक नाबालिग युवती को भगा ले जाने वाला...आरोपी 24 घंटे के अन्दर हुआ गिरफ्तार

एक नाबालिग युवती को भगा ले जाने वाला...आरोपी 24 घंटे के अन्दर हुआ गिरफ्तार

कोरबा जिला के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दवारा इन दिनों आपरेशन 'मुस्कान' के तहत उक्त जिले में गुम हुए बालक,बालिकाओ के बरामदगी हेतु ताबड़तोड़ कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के बड़े सक्त निर्देश दिए गये है | तथा उक्त तारतम्य मे थाना कोतवाली कोरबा में दर्ज अप.क्र. 131/2021 धारा 363 भादवि. के प्रकरण के संबंध में उक्त पीड़ित द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त पीड़ित की नाबालिग पुत्री को किसी युवक द्वारा भगा ले गया है। उक्त रिपोर्ट को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस द्वारा उक्त अपहृत नाबालिग युवती एवं उक्त आरोपी युवक की बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी। उक्त दौरान सीतामणी चौक कोरबा मे लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को खंगाले जाने पर उक्त आरोपी युवक का छाया चित्र उक्त सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज मे दिखे जाने पर उक्त जिले के समस्त थानों/चौकियों मे उक्त आरोपी के पहचान हेतु उक्त सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज से प्राप्त छाया चित्र को भेजकर जानकारी मांगी गई | तब मानिकपुर चौकी में तैनात आर. सुरेन्द्र राठौर के द्वारा उक्त संदेही आरोपी की पहचान सुखनाथ साहू, जो पूर्व मे धारा 302 भादवि के प्रकरण में सजायाफ्ता रह चुका है के पुत्र सूर्यकांत साहू उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में की गई। तथा उक्त संदेही के विषय में मुखबिरों के माध्यम से पूछताछ कर जानकारी एकत्र कर उक्त संदेही को ग्राम पवनी जिला बलौबाजार में होने की आशंका जताते हुए अति.पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त टीम द्वारा उक्त अपहृत नाबालिग युवती एवं उक्त आरोपी युवक की पतासाजी हेतु तत्काल मौके पर पहुंचकर सूक्ष्म जाँच के पश्चात् महज 24 घंटे के भीतर ही उक्त अपहृत नाबालिग युवती को उक्त आरोपी युवक सूर्यकांत साहू के कब्जे से ग्राम पवनी जिला बलौदाबाजार से पूरी तरह से सुरक्षित बरामद कर उक्त आरोपी सूर्यकांत साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment