होटल पैट्रिसियंश में छापामारी कार्यवाही के तहत पुलिस ने...5 जुआरियों को गिरफ्तार कर जप्त किये 4,55,000 रुपये
बिलासपुर शहर के एक फेमस होटल पैट्रिसियंश में होली त्योहार की आड़ में जुएं की महफ़िल सजी थी | उक्त दौरान मुखबिर की सूचना पर ताबडतोड़ छापामारी कार्यवाही
के तहत पुलिस ने उक्त होटल से 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है | वही पुलिस ने 4,55,000
रुपये नगदी जप्त भी किया है | उक्त संबंध में मिली जानकारी के
अनुसार , सिरगिट्टी
पुलिस को उक्त पैट्रिसियंश होटल
में लाखों के जुआ फड़ संचालित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी | तथा उक्त सूचना के पश्चात् पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा उक्त अवैध जुआ के विरुद्ध कार्यवाही
हेतु आदेश दिए गये थे | उक्त आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अचानक उक्त पैट्रिसियंश होटल में छापामारी कार्यवाही के तहत 4,55,000
रुपये नगदी जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई | उक्त सम्पूर्ण
कार्यवाही में सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं अन्य पुलिस टीम की बड़ी सराहनीय
भूमिका रही | इस प्रकार की गई कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों में बड़ा हड़कंप
मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment